/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/30/joshimath-33.jpg)
joshimath( Photo Credit : social media)
जोशीमठ नगर क्षेत्र में रिहायशी इलाकों में अचानक भालू दिखने लगा है. जिस कारण से लोगों में डर का माहौल है. बता दें कि सितंबर, अक्टूबर, नवंबर के महीने में कभी कभार भालू जंगलों से रिहायशी इलाकों में आ जाते है. लेकिन इस बार जून के महीने में ही दिन के उजाले में भी भालू मकानों के आसपास बेखौफ घुमता हुआ नजर आ रहा है. जिस कारण से लोगों में डर बढ़ गया है. बता दें कि 7 फरवरी 2021 को रैणी तपोवन आपदा के कारण धोली नदी में आई भारी बाढ़ से विष्णुप्रयाग में पैदल झूला पुल टूट गया था. लोगों का मानना है कि इस झूला पुल के टूट जाने के कारण भी नगर क्षेत्र में भालू व अन्य वन्यजीवों की दस्तक बढने लगी है
क्योंकि पहले इस प्रकार के हिंसक जानवर विष्णुप्रयाग झूला पुल से जंगलों और पहाड़ों की ओर चले जाया करते थे लेकिन अब उनका वापस लौटने का रास्ता बंद हो गया है. जोशीमठ नगर के सिंगधार मोहल्ले में भालू के दिखने के बाद वन विभाग की टीम भी अलर्ट हो गई है और वन विभाग ने नगर के संबंधित क्षेत्रों में अपनी गश्त शुरू कर दी है
Source : News Nation Bureau