/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/17/10-jammu-kashmir.jpg)
फाइल फोटो
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक टीवी टावर की निगरानी कर रहे पुलिसकर्मियों से कथित आतंकियों ने हथियार छीन कर भाग गए। इनकी धर पकड़ के लिए सुरक्षा बलों ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
देर रात रविवार को तीन कथित आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया। आतंकियों ने दलवाश गांव में दूरदर्शन के लो पावर ट्रांसमीटर स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाया और उनके पास से 5 सर्विस राइफल्स छीनकर भाग गए।
Terrorists decamp after snatching five guns from policemen guarding TV tower in Anantnag(J&K) yesterday night
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
इसे भी पढ़ेंः लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए कश्मीरी बंदूकों में लगाई जाएगी चिप
पिछले कुछ समय से आतंकवादी पुलिस व सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए उनसे हथियार छीनने की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इससे पहले 7 अक्टूबर की रात को भी आतंकवादियों ने शोपियां जिले की एक पुलिस चौकी को निशाना बनाया था।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us