जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक टीवी टावर की निगरानी कर रहे पुलिसकर्मियों से कथित आतंकियों ने हथियार छीन कर भाग गए। इनकी धर पकड़ के लिए सुरक्षा बलों ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
देर रात रविवार को तीन कथित आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया। आतंकियों ने दलवाश गांव में दूरदर्शन के लो पावर ट्रांसमीटर स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाया और उनके पास से 5 सर्विस राइफल्स छीनकर भाग गए।
इसे भी पढ़ेंः लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए कश्मीरी बंदूकों में लगाई जाएगी चिप
पिछले कुछ समय से आतंकवादी पुलिस व सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए उनसे हथियार छीनने की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इससे पहले 7 अक्टूबर की रात को भी आतंकवादियों ने शोपियां जिले की एक पुलिस चौकी को निशाना बनाया था।
Source : News Nation Bureau