जम्मू-कश्मीर में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद

सोपोर जिले में पुलिस और 22 वीं राजपूताना रायफल्स के साझा अभियान में लश्कर के आतंकी उमर खालीक को गिरफ्तार किया गया है।

सोपोर जिले में पुलिस और 22 वीं राजपूताना रायफल्स के साझा अभियान में लश्कर के आतंकी उमर खालीक को गिरफ्तार किया गया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद

सांकेतिक चित्र

जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। सोपोर जिले में पुलिस और 22 वीं राजपूताना रायफल्स के साझा अभियान में लश्कर के आतंकी उमर खालीक को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

सूत्रों ने बताया कि खालीक के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। उसके पास से स्वचालित हथियार और ग्रेनेड भी मिले हैं।

गौरतलब है कि पुलिस ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान में आतंकी संगठन तहरीक-ए-जेहादी-इस्लामी के दो सक्रिय संदिग्धों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए संदिग्धों में मीर साहिब का रहने वाला गौहर अहमद भट्ट और बारामुला का रहने वाला हिलाल अहमद गजौरी था।

Lashkar E Taiba Police Terrorist jammu-kashmir
Advertisment