'गोवा मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्री ने मेरे प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था': धवलीकर

एमजीपी विधायक ने सदन में कहा, ‘संसद और विधानसभाओं की गरिमा बनायी रखी जानी चाहिए.

author-image
Ravindra Singh
New Update
'गोवा मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्री ने मेरे प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था': धवलीकर

सुदीन धवलीकर (फाइल)

महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के विधायक सुदीन धवलीकर ने लोकसभा में पिछले हफ्ते पीठासीन अधिकारी भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद मोहम्मद आजम खान द्वारा की गयी टिप्पणी की निंदा करते हुए सोमवार को गोवा विधानसभा से बहिर्गमन किया. धवलीकर इस बात से नाराज थे कि इस साल जनवरी में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में हुई गोवा मंत्रिमंडल की बैठक में संस्कृति मंत्री गोविंद गावड़े ने उनके विरूद्ध अभद्र और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था.

Advertisment

एमजीपी विधायक ने सदन में कहा, ‘संसद और विधानसभाओं की गरिमा बनायी रखी जानी चाहिए. रमा देवी के खिलाफ आजम खान की अश्लील टिप्पणी निंदनीय है.’ सदन से बहिर्गमन से पहले उन्होंने कहा, ‘ तत्कालीन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कला एवं संस्कृति मंत्री ने मेरे विरूद्ध अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. मंत्री मौविन गोदिन्हो और विश्वजीत राणे बैठक में मौजूद थे. विधानसभा को इस घटना का संज्ञान लेना चाहिए और मुख्यमंत्री को उसकी जांच करानी चाहिए.’ 

गावड़े ने धवलीकर के आरोप को सरासर झूठ करार दिया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि जब यह घटना हुई थी तब विधायक को शिकायत करनी चाहिए थी न कि अब. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने हाल में ही सदन में बोलते हुए रमा देवी के खिलाफ अपमान जनक भाषा का प्रयोग किया था. हालांकि अब आजम खान ने अपने बयान पर माफी मांग ली है. 

Source : Bhasha

SP MP Azam Khan parliament Bjp Mp Rama Devi MPG MLA Sudin Dhawlikar
      
Advertisment