राजधानी दिल्ली के शहादरा इलाके की एक इमारत में बुधवार सुबह आग लगने के कारण तीन लोगों की मौत जलकर हो गई। आग शाहदरा के मोहन पार्क स्थित एक चार मंजिला इमारत में लगी। आग के कारण 10 लोग झुलस गए हैं।
पुलिस के अनुसार आग की चपेट में आए दर्जनभर लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है। आग लगने के कारण का फिलहाल अभी तक पता नहीं चला पाया है। वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
Source : News Nation Bureau