/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/17/delhicopsbeatingsardar-92.jpg)
दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में ऑटोरिक्शा चालक और उसके बेटे की पिटाई मामले में केस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है और मामले में दो एफआईआर (FIR) दर्ज कर की गई हैं. पहली FIR असाल्ट और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में ड्राइवर और उसके साथियों के खिलाफ दर्ज की गई है जबकि दूसरी एफआईआर (FIR) ड्राइवर की शिकायत पर मारपीट के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ बल का प्रयोग करने और हमले की धाराओं में दर्ज हुई है.
इसके पहले दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अंजिंदर सिंह सिरसा को आश्वासन दिया था कि अगले 2 घंटों के भीतर ही दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके पहले दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने के बाहर रविवार देर शाम दिल्ली पुलिस का एक अलग चेहरा सामने आया. जब यहां सिख ग्रामीण सेवा चालक और दिल्ली पुलिस कर्मियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई.
यह भी पढ़ें-जादू दिखाने जंजीर से हाथ-पैर बांध कूदा हुगली में, फिर हो गया अंतर्ध्यान, अब पुलिस परेशान
इस बहस के चलते पुलिस कर्मियों ने रिक्शा चालक को सड़क पर पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद रिक्शा चालक ने अपने बचाव में अपनी कृपाण निकाल ली. आरोप है कि पुलिसवालों ने इकट्ठा होकर बीच रोड पर चालक सरदार और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी. करीब आधे घंटे तक मुखर्जी नगर मेन रोड पर चालक सरदार को पुलिस पीटती रही. सरदार को कोई लाठी से मार रहा था, कोई डंडा से तो कोई लात घूसों से.
यह भी पढ़ें-सरकारी शराब की दुकान पर चल रहा था मिलावट का खेल, अब हुआ ये
HIGHLIGHTS
- ड्राइवर और बेटे की पुलिस ने की थी पिटाई
- सिख समुदाय ने किया हंगामा
- केस क्राइम ब्रांच को सौंपा गया