New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/09/33-police.jpg)
फोटो क्रेडिटः @ANI_news
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में पुलिस के जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों के खून के प्यासे नक्सलियों को जवानों ने खून दान देकर जान बचाई। दरअसल पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां जवानों ने खून देकर दोनों की जान बचाई।
Advertisment
Visakhapatnam: Policemen donate blood to save two Maoists who were seriously injured in an encounter and were later arrested by police pic.twitter.com/lIbuafbjyP
— ANI (@ANI_news) October 9, 2016
घायलों की जिंदगी को बचाने के लिए पुलिस के कई जवान आगे आए और अपना खून दान किया जिससे कि इन दोनों की जान बचाई गई।
इसे भी पढे़ं, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दो नक्सली ढेर
Source : News Nation Bureau