/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/23/suitable-boy-22.jpg)
A suitable boy ( Photo Credit : https://www.google.com/search?q=A+suitable+boy&safe;=strict&sxsrf;=ALeKk03HHm8CxQDUCKSYbEfbfa6oS5a5PA:)
कोरोना का कहर जारी है. जिसके चलते सिनेमा हॉल से भीड़ नदारद है. फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हो रही है. इस दौरान लोगों के बीच वेब सीरीज का क्रेज है. लोग घर बैठे वेब सीरीज का ही लुत्फ उठा रहे हैं. ऐसे ही एक वेब सीरीज विवादों में आ गया है. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ़्लिक्स के एक सीरीज़ 'अ सूटेबल ब्वॉय' (A Suitable Boy) के कुछ दृश्य हैं, जिन पर आपत्ति जताई जा रही है. मनकामेश्वर मंदिर के महंत देव्यागिरी ने आपत्ति जताई है.
कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम के एक सीन में एक लड़का और लड़की मंदिर प्रांगण में चुंबन कर रहे हैं, पीछे भजन चल रहे हैं. आपत्ति इस बात पर भी जताई जा रही है कि कार्यक्रम की पटकथा के अनुसार एक हिंदू महिला एक मुस्लिम युवक को प्रेम करती है. एक मंदिर के अंदर एक व्यक्ति चुंबन के दृश्यों को फिल्मा रहा है. पीछे भजन जैसा चल रहा है. लगातार दो-तीन बार इस तरह का किया है.
वहीं दूसरी तरफ मौलाना सुफियाना ने कहा है कि जो फिल्मकार अपने आर्थिक फायदे के लिए किसी की धार्मिक भावनाओं को अपनी फिल्मों के जरिए ठेस पहुंचाते हैं. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसी फिल्मों पर रोक लगनी चाहिए.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us