logo-image

गुवाहाटी के पास जंगली हाथियों ने भाजपा नेता राजीव बोरो को मार डाला

गुवाहाटी के पास जंगली हाथियों ने भाजपा नेता राजीव बोरो को मार डाला

Updated on: 20 Sep 2021, 11:40 PM

गुवाहाटी:

गुवाहाटी शहर के बाहरी इलाके में रानी रिजर्व फॉरेस्ट के पास असम के भाजपा नेता राजीव बोरो को जंगली हाथियों के झुंड ने कुचलकर मार डाला। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वन एवं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रानी मंडल में भाजपा के शक्तिकेंद्र संयोजक 35 वर्षीय बोरो की रविवार आधी रात के कुछ देर बाद उनके घर पर कुछ जंगली हाथियों के हमले में मौत हो गई।

घटना की सूचना पर वन एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को मेडिकल जांच के लिए रानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

पर्यावरण एवं वन मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने बोरो के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

वन और वन्यजीव विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पिछले 10 वर्षो के दौरान मानव-हाथी संघर्ष में 888 लोगों की मौत हुई है। सोनितपुर जिले में सबसे अधिक 124 मौतें दर्ज की गई हैं, इसके बाद उदलगुरी जिले में 118 और गोलपारा जिले में 78 मौतें हुई हैं।

इस वर्ष असम के विभिन्न हिस्सों में हाथियों के हमले से अब तक 99 लोगों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.