नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा शुक्रवार शाम नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय जाएंगे और पार्टी प्रमुख जे. पी. नड्डा से मुलाकात करेंगे।
भाजपा प्रवासी मामलों के प्रकोष्ठ के प्रमुख विजय चौथाईवाले ने आईएएनएस को बताया कि देउबा का भाजपा मुख्यालय का दौरा नड्डा के निमंत्रण पर हुआ है।
चौथाईवाले ने कहा, नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा ने भाजपा प्रमुख नड्डा का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और उसी के अनुसार वह पार्टी मुख्यालय का दौरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि नड्डा और देउबा संक्षिप्त बातचीत करेंगे।
चर्चा के लिए कोई विशिष्ट एजेंडा नहीं है, लेकिन यह वार्ता पार्टी-टू-पार्टी संबंधों को मजबूत करने के इर्द-गिर्द होगी।
नेपाल के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री देउबा भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS