logo-image

इमरान खान और बिल गेट्स ने पोलियो उन्मूलन प्रयासों पर की चर्चा

इमरान खान और बिल गेट्स ने पोलियो उन्मूलन प्रयासों पर की चर्चा

Updated on: 06 Oct 2021, 05:30 PM

इस्लामाबाद:

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष और अरबपति कारोबारी बिल गेट्स के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और पोलियो उन्मूलन के प्रयासों तथा पाकिस्तान में पोषण में सुधार के लिए फाउंडेशन के समर्थन पर चर्चा की।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि खान ने पोलियो के खिलाफ पाकिस्तान की निरंतर प्रगति पर प्रकाश डाला और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा प्रदान की गई सहायता की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने कहा, देश में इस साल वाइल्ड पोलियो वायरस (डब्ल्यूपीवी) का केवल एक मामला सामने आया है और पॉजिटिव डब्ल्यूपीवी पर्यावरण नमूनों में काफी कमी आई है।

खान ने कहा कि प्रगति सकारात्मक है और इस दिशा में काम अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश में पोलियो के सभी रूपों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बयान में कहा गया है कि गेट्स ने यह सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तानी पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के लिए अपने फाउंडेशन के निरंतर समर्थन का वादा किया कि पाकिस्तान में किसी भी बच्चे को पोलियोवायरस के कारण पक्षाघात का खतरा न हो।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.