मुजफ्फराबाद में इमरान खान का दिखा बेशर्म चेहरा, जानें 8 बड़ी बातें जिसके जरिए उसने जनता को उकसाया

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने गुरुवार को पीओके (PoK) के मुजफ्फराबाद में एकजुटता रैली को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ सिर्फ जहर उगला.

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने गुरुवार को पीओके (PoK) के मुजफ्फराबाद में एकजुटता रैली को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ सिर्फ जहर उगला.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र में भारत को दी परमाणु हमले की धमकी, गौतम गंभीर ने दिखाई असली औकात

इमरान खान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने गुरुवार को पीओके (PoK) के मुजफ्फराबाद में एकजुटता रैली को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ सिर्फ जहर उगला. कंगाल देश की बागडोर संभाल रहे इमरान खान एक बार फिर से जंग की धमकी दे दी. आइए बताते हैं इमरान खान की वो 8 बड़ी बातें जिसके जरिए उन्होंने हिंदुस्तान पर वार किया.

Advertisment

इसे भी पढ़ें:पाकिस्तान दौरे को तैयार नहीं श्रीलंका, लेकिन पीसीबी ने घोषित की टीम, सरफराज को बनाया कप्तान

  1. पीओके के लोगों में नफरत भरते हुए इमरान खान ने कहा कि जब मैं कहूंगा आप भारत के खिलाफ बंदूक उठाना.
  2. घुसपैठ की बात कबूलते हुए पाक पीएम ने कहा- जब मैं आपसे कहूंगा आप कश्मीर में घुसपैठ करने के लिए तैयार हो जाना.
  3. इमरान खान ने कहा, 'कश्मीर इंसानियत का मामला है, मोदी को पैगाम देना चाहता हूं. 40 दिनों से कश्मीर को बंद किया हुआ और एक बुजदिल ही ऐसा करता है.
  4. इमरान खान की बदजुबानी यही नहीं रूकी, उन्होंने कहा, पीएम मोदी और आरएसएस आप कश्मीर पर जुल्म कर रहे हैं, लेकिन कामयाब नहीं होंगे. आप उनको शिकस्त नहीं दे सकते हैं.
  5. इमरान खान ने बालाकोट हमले को लेकर भारत को चेतावनी दी कि अगर भारत दोबारा कार्रवाई करता है तो युद्ध होगा.
  6. पाक पीएम में बेतुका आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीर के मुसलमानों को इंतेंहा की तरफ धकेला जा रहा है.
  7. हालांकि रैली में इमरान खान का हारा हुआ चेहरा भी सामने आया. कश्मीर पर हार मानते हुए इमरान खान ने कहा कि दुनिया का कोई भी मुल्क कश्मीर को लेकर हमारे साथ नहीं है.
  8. इमरान खान ने कहा कि कश्मीरवासियों के साथ पाकिस्तान तैयार है. उनके लिए वो आखिरी दम तक लड़ेंगे.

pakistan imran-khan Jammu and Kashmir PoK imran khan in pok
      
Advertisment