समाज पर अपने विचार थोपना गलत है, राष्ट्रपति कोविंद ने दी कई नसीहतें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने शनिवार को यहां कहा कि समाज पर जबरदस्ती अपने विचारों (Thoughts) को थोपना एक प्रकार की विकृति है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Ramnath Kovind

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने शनिवार को यहां कहा कि समाज पर जबरदस्ती अपने विचारों (Thoughts) को थोपना एक प्रकार की विकृति है, जबकि भ्रातृत्व (Brotherhood) भाव पूरे देश को एक सूत्र में जोड़ता है. राष्ट्रपति कोविंद ने गुमला के बिशुनपुर गांव में यहां पद्मश्री से सम्मानित अशोक भगत की संस्था विकास भारती में आदिवासी समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'समाज में कभी-कभी इस प्रकार की विकृतियां पैदा होती हैं कि जबरदस्ती अपने विचार को थोपने की बात सामने आती है. अपनी बात को गलत समझते हुए भी यह कहना कि यही सही है और अपनी ही बात को सही मानना उचित नहीं है.'

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कन्‍हैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देकर पी चिदंबरम के निशाने पर आए अरविंद केजरीवाल

सही बात अपना लीजिए
उन्होंने कहा, 'गांधी जी कहा करते थे कि यदि आपको मेरी बात सही लगती है तो उस बात को अपना लीजिए और फिर यह कहिए कि यह मैंने कही है, यह मत कहिए कि यह गांधी जी ने कहा है क्योंकि वह बात आपकी हो गयी. वह आपके आचरण में आ गया. यदि इस प्रकार हमारा समाज आगे बढ़ेगा तो ही उचित होगा.' उन्होंने कहा, 'भ्रातृत्व भाव ही पूरे देश को जोड़ता है. मनुष्य होने के नाते हमें यह प्रयास करना चाहिए कि इंसान में कोई अंतर न किया जाए. आचरण में अंतर नहीं आना चाहिए.'

यह भी पढ़ेंः राजधर्म पर नरेंद्र मोदी ने वाजपेयी की नहीं सुनी थी, हमारी क्‍या सुनेंगे: कपिल सिब्‍बल

बदलते देश के साथ बदलें
राष्ट्रपति ने कहा, 'मुझे खुशी इस बात की है कि मैं आप सब के बीच आया हूं. मैं आदिवासी समुदाय के लोगों से व्यक्तिगत तौर पर मिलना चाहता हूं. मैं ठेठ आदिवासी समुदाय के लोगों से मिल रहा हूं.' उन्होंने कहा कि देश बदल रहा है और हम सब को भी बदलना है. कोविंद ने कहा, 'जब देश बदलता है तो संसाधनों की आवश्यकता होती है. हमारे पास संसाधन उतने नहीं हैं. जनसंख्या बढ़ती जा रही है.' राष्ट्रपति ने कहा, 'शिक्षा का संसाधन हम अपने बच्चों को दे सकते हैं. आप अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाइये और उनको अच्छा आचरण दीजिए.'

यह भी पढ़ेंः टीएमसी के कोटे से प्रशांत किशोर जा सकते हैं राज्यसभा, मिलेगा बीजेपी विरोध का फायदा

शिक्षा अच्छा इंसान बनने का जरिया
उन्होंने कहा, 'शिक्षा का ध्येय छात्र को अच्छा इंसान बनाना होना चाहिए. अच्छा इंसान अगर डॉक्टर बन गया तो वह अच्छा डॉक्टर होगा. अच्छा इंसान अगर नेता बन गया तो वह अच्छा नेता होगा. अच्छा इंसान, अच्छा पति और पिता भी होगा. बेटी अच्छी इंसान होगी तो अच्छी बहू और अच्छी सास भी होगी.' इससे पूर्व विकास भारती के सचिव अशोक भगत ने राष्ट्रपति का स्वागत किया और उन्हें समाज में प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत बताया. कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी उपस्थित थे.

HIGHLIGHTS

  • समाज पर जबरदस्ती विचारों को थोपना विकृति है.
  • भ्रातृत्व भाव पूरे देश को एक सूत्र में जोड़ता है.
  • देश बदल रहा है और हम सब को भी बदलना है.
thoughts president-of-india ramnath-kovind education
      
Advertisment