प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा पर जमकर निशाना साधा, बोले, परिवारवादियों का इतिहास गवाह है कि इन लोगों के हाथ में कभी यूपी की सुरक्षा नहीं दी जा सकती।
प्रधानमंत्री मोदी आज यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कहा कि मैं कल कौशाम्बी का एक वीडियो देख रहा था। यह घोर परिवारवादी किस तरह दलितों का अपमान करते हैं यह उस वीडियो में साफ दिखाई देता है। इन घोर परिवारवादियों को भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा को स्वीकार करना गवारा नहीं है। उन्होंने जनता से पूछा कि यह दलितों, पिछड़ों, गरीबों का अपमान है या नहीं। मोदी ने कहा कि इनको भगवान बुद्ध की प्रतिमा लेने का तो मन नहीं करता, लेकिन चांदी का मुकुट देखा तो मुंह में पानी छूट गया। चांदी का मुकुट तो लपक लिया। उन्होंने कहा कि यह लोग गौतम बुद्ध की इस धरती पर कभी कल्याण नहीं कर सकते। इन लोगों से आप सभी को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि घोर परिवारवादियों के राज में अवैध खनन उद्योग बना दिया गया। कौशाम्बी को बिजली के लिए तरसा दिया गया। आज हर गांव में बिजली है। इनके राज में घोटालों का ही राज था। खनन घोटाला, खाद्यान्न घोटाला, एम्बुलेंस घोटाला, रिवर फ्रंट घोटाला आज राज्य की एक एक पाई जनता की भलाई में लग रही है। उनके राज में ट्रासफर-पोस्टिंग उद्योग बन गया था। आज हुनर का सम्मान हो रहा है और जिले-जिले उद्योग लग रहे हैं। इन घोर परिवारवादियों का इतिहास गवाह है कि इन लोगों के हाथ में कभी यूपी की सुरक्षा नहीं दी जा सकती।
मोदी ने कहा कि इनके शासन के दौरान यूपी में एक के बाद एक आतंकी हमले हुए। दुर्भाग्य से इन धमाकों के आतंकवादियों को कड़ी सजा के बजाय समाजवादी सरकार की उनकी रिहाई के लिए जमीन आसमान एक कर दिया।
उन्होंने कहा कि आपने देखा है अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में जो लोग शामिल थे ऐसे आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई गई है। आप सबको अच्छा लगा। पूरे देश को अच्छा लगा लेकिन इन घोर परिवारवादियों में से किसी ने भी देशहित से जुड़े फैसले का स्वागत तक नहीं किया। उनके मुंह पर ताला लग गया।
कहा, यह लोग आतंक के सामने आंख पर पट्टी पर बांधकर बैठ जाने वाले लोग हैं। ये लोग देश हित को दांव पर रखकर वोट खोजते रहते हैं। ये आतंकवाद को कभी खत्म नहीं कर सकते हैं। इन लोगों को राष्ट्र के सम्मान से जुड़ी हर बात से दिक्कत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद राष्ट्र को मजबूती देने का सबसे बड़ा काम अगर किसी ने किया है तो सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किया है। हमने उनके सम्मान में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाई है। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी हर देशवासी को एकता का संदेश देती है। लेकिन मुझे देखकर यह अफसोस होता है घोर परिवारवादियों के पास सरदार साहब को नमन करने का समय नहीं है। उनके पास विदेश घूमने के लिए समय है लेकिन सरदार साहब का नाम सुनकर ही दूर भागते हैं।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कोरोना के इस काल में आपने कुछ मौसमी नेताओं को भी देखा है। कोरोना आया तो गायब हो गये, कोरोना कंट्रोल हुआ फिर आ गये, चुनाव आया आ गये, चुनाव खत्म विदेश चलो। जब लोग महामारी में परेशान थे वो गायब थे। चुनाव आया घर से बाहर निकल आए। ये लोग यूपी की जनता को वैक्सीन लगाने के खिलाफ भड़काते रहे। अपनी बारी आई तो चुपचाप वैक्सीन लगवा ली। ऐसे मौसमी नेताओं को यूपी की जनता पहचानती है। 10 मार्च के बाद ये फिर घूमने निकल जाएंगे। भाजपा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार बेहतर बनाने के लिए और आपकी चिंता कर रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS