ममता बनर्जी ने कहा, CJI के खिलाफ कांग्रेस का महाभियोग का प्रस्ताव गलत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाने का कांग्रेस का प्रस्ताव गलत है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाने का कांग्रेस का प्रस्ताव गलत है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
ममता बनर्जी ने कहा, CJI के खिलाफ कांग्रेस का महाभियोग का प्रस्ताव गलत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लाने का कांग्रेस का प्रस्ताव गलत है।

Advertisment

तृणमूल कांग्रेस ने सीजेआई के खिलाफ लाए गए महाभियोग के प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया है।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'सीजेआई के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव लाने में कांग्रेस गलत थी। कांग्रेस हमारा समर्थन चाहती थी। लेकिन हमने नहीं किया।'

उन्होंने कहा, 'मैंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कहा कि वो महाभियोग को लेकर आगे न बढ़ें... हमारी पार्टी न्यायपालिका में दखल नहीं देना चाहती।'

राज्यसभा के सभापति और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कांग्रेस समेत सात दलों के सीजेआई के खिलाफ लाए गए महाभियोग प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इन दलों ने सीजेआई के खिलाफ दुराचार के पांच आरोपों को आधार बनाया है।

वेंकैया नायडू ने इन आरोपों को आधारहीन पाया और उसे खारिज कर दिया।

कांग्रेस ने नायडू के फैसले को जल्दबाज़ी में लिया गया फैसला करार दिया। लेकिन नायडू का कहना है कि उन्होंने ये फैसला सोचसमझकर लिया है।

और पढ़ें: महाभियोग प्रस्ताव खारिज करने का फैसला सोच समझकर लिया: नायडू

कांग्रेस के हाथ मुस्लिमों के खून से रंगे: सलमान खुर्शीद

Source : News Nation Bureau

congress Mamata Banerjee tmc CJI DIPAK MISRA Impeachment Notice
Advertisment