जयपुरः गर्मी से परेशान घोड़ा कांच तोड़ घुस गया एसी कार में!

जयपुर में रविवार दोपहर गर्मी से परेशान एक घोड़ा कार के शीशे तोड़ता हुआ उसके अन्दर घुस गया।

जयपुर में रविवार दोपहर गर्मी से परेशान एक घोड़ा कार के शीशे तोड़ता हुआ उसके अन्दर घुस गया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जयपुरः गर्मी से परेशान घोड़ा कांच तोड़ घुस गया एसी कार में!

गर्मी से परेशान घोड़ा कांच तोड़ घुस गया एसी कार में!

जयपुर में रविवार दोपहर गर्मी से परेशान एक घोड़ा कार के शीशे तोड़ता हुआ उसके अन्दर घुस गया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि घटना के दौरान कार चालक बाल-बाल बच गया।

Advertisment

घटना जयपुर की जैकब रोड की है जहां एक तांगे वाले ने अपना घोड़ा बांध रखा था। अचानक गर्मी के कारण घोड़ा बेकाबू हो गया। घोड़ा चारा खा रहा था जिस कारण उसके मुंह पर चारा बंधा हुआ था।

घोड़ा जैसे ही भागने लगा तो चारे का कपड़ा उसकी आंखों के सामने आ गया। इसके बाद घोड़ा और भी घबरा गया और कई मोटरसाइकिलों को टक्कर मारते हुए सामने से अपनी कार में आ रहे पंकज जोशी की कार के बोनट पर चढ़ते हुए सामने का शीशा तोड़ते हुए जोशी की सीट के बगल में आ बैठा।

स्थानीय लोगों ने मुश्किल से घोड़े को कार की सीट से बाहर निकाला। इस दौरान कार चालक को हल्की चोट आयी है। वहीं गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है और घटना में घोड़ा भी बुरी तरह से घायल हो गया है।

इसे भी पढ़ेंः हिरासत में अलगाववादी नेता यासीन मलिक, गिलानी का घर सील

Source : News Nation Bureau

Jaipur rajasthan horse car impatient horse
Advertisment