India Pakistan Tension: पाकिस्तान के शेयर बाजार पर Air Strike का असर, 1500 अंक की गिरावट

पाकिस्तान के शेयर बाजार (KSE-100) में बुधवार को बड़ी गिरावट आई है. वहां में प्रमुख इंडेक्स केएसई-100 में 1500 अंक (3%) की गिरावट आ गई.

पाकिस्तान के शेयर बाजार (KSE-100) में बुधवार को बड़ी गिरावट आई है. वहां में प्रमुख इंडेक्स केएसई-100 में 1500 अंक (3%) की गिरावट आ गई.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
India Pakistan Tension: पाकिस्तान के शेयर बाजार पर Air Strike का असर, 1500 अंक की गिरावट

पाकिस्तान के शेयर बाजार (KSE-100) में बुधवार को बड़ी गिरावट आई है. वहां में प्रमुख इंडेक्स केएसई-100 में 1500 अंक (3%) की गिरावट आ गई. यह 11 जुलाई 2017 के बाद एक दिन का सबसे बड़ा नुकसान है. कराची स्टॉक एक्सचेंज में 85 फीसदी मार्केट कैप केएसई 100 का है. पिछले 1 साल में इसमें 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. पुलवामा के हमले के बाद ये इंडेक्स करीब 6 फीसदी गिर चुका है. पाकिस्तान की आर्थिक हालत ठीक नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Indo-Pak Tension : कल घर में घुसकर मारा, आज घुसने पर मारा - भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्‍तानी F 16 विमानों को वायुसेना ने जमीन पर गिराया

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी शेयर बाजार में गिरावट जारी है. भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद यह और तेज हो गई. केएसई-100 दो दिन में 2000 प्वाइंट गिर चुका है. मंगलवार से अब तक पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज में 2000 प्वाइंट की गिरावट आ चुकी है. 

पाकिस्‍तानी कारोबारियों के डूबे पैसे

इस गिरावट में पाकिस्‍तानी निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब गए है. पाकिस्‍तान की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह गिरावट उनके लिए काफी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.बाजार के जानकारों का कहना है कि पाकिस्‍तान के कारोबारियों का पैसा डूब रहा है और ऐसे में वहां के कारोबारी इमरान खान की सरकार पर शांति बहाली का दबाव बना रहे हैं.

भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत

बुधवार को सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा सुधरा जबकि निफ्टी 10,900 अंक के ऊपर चला गया. भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हवाई हमलों के बाद मंगलवार को सेंसेक्स 239.67 अंक गिरकर बंद हुआ था. ब्रोकरों ने कहा कि एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के बीच लिवाली और विदेशी पूंजी के निरंतर निवेश से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही.

Source : News Nation Bureau

Surgicalstrike2 Bombs Dropped On Jaish Camp Iaf Jets Surgical Strike 2 Exclusive Video Indiastrikesback Indianairforce Line of Control Mirage 2000 airstrike Balakot Muzaffarabad
Advertisment