New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/19/79-Christine.jpg)
क्रिस्टीन लेगार्ड
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की चीफ क्रिस्टीन लेगार्ड को फ्रांस का वित्त मंत्री रहने के दौरान एक कारोबारी को बड़ी राशि का भुगतान कर लाभ पहुंचाने के आरोप में दोषी ठहराया गया है। हालांकि फ्रेंच कोर्ट ने उन्हें अभी सजा नहीं सुनाई है।
Advertisment
60 वर्षीय लेगार्ड पर फ्रांस की वित्त मंत्री रहते जाने-माने कारोबारी बर्नार्ड टेपी को गलत तरीके से सरकारी खजाने से भुगतान का आरोप है। आरोप साबित होने पर एक साल की जेल के साथ 15 हजार यूरो जुर्माना देना पड़ेगा।
आईएमएफ की चीफ के तौर पर लेगार्ड ने ग्रीस को बेलआउट पैकेज दिलाने में मुख्य निभाई थी।
HIGHLIGHTS
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की चीफ क्रिस्टीन लेगार्ड को फ्रांस की अदालत ने दोषी करार दिया
- फ्रांस की वित्त मंत्री रहते जाने-माने कारोबारी बर्नार्ड टेपी को गलत तरीके से सरकारी खजाने से भुगतान का आरोप है
Source : News Nation Bureau