IMD Weather Alert : कहीं गिर सकती है तो बिजली कहीं होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

आईएमडी (IMD) ने बताया कि देश के इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम में यही बदलाव दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिल सकता है.

आईएमडी (IMD) ने बताया कि देश के इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम में यही बदलाव दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिल सकता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
IMD Weather Alert : कहीं गिर सकती है तो बिजली कहीं होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

इन इलाकों में ठनका गिरने के आसार हैं( Photo Credit : Pixabay.com)

देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है तो कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसी बीच आईएमडी (IMD)  ने सूचना जारी करते हुए बताया कि आने वाले कुछ दिनों में देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बताया कि उत्तराखंड, नॉर्थ उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आने वाले पांच दिनों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. इसके साथ ही इसका असर हिमालय से सटे इलाकों में भी देखने को मिलने वाला है.

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में होगी बारिश?
आईएमडी ने बताया कि 5 अगस्त से 9 अगस्त के बीच उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है. 5 अगस्त से 6 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश होने के आसार है. 5 अगस्त को पूर्वी राजस्थान, पंजाब और जम्मू में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वही बात करे, देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां पर मौसम आज सामान्य देखने को मिला. हां दिल्ली-एनसीआर में आज हल्के बादल छाए रहे. हालांकि, आने वाले नए सप्ताह में बारिश की संभावना बनी हुई है.

इन इलाकों होगी मूसलाधार बारिश
आईएमडी की मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश के आसार हैं. फिलहाल दिल्ली के लिए राहत की बात यह है कि भारी बारिश की संभावना नहीं है. बिहार में मौसम विभाग ने सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके साथ ही 8 जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. बिहार से सटे झारखंड की बात करें तो यहां कुछ इलाकों में बारिश हुई है. यहां मॉनसून थोड़ा शांत दिख रहा है. हालांकि विभाग ने जानकारी दी है कि रविवार से मॉनसून में सक्रियता देखने को मिल सकती है.

Source : News Nation Bureau

Weather News Weather Forecast delhi weather report IMD Report imd rain
Advertisment