लू के चपेट में रहेगा उत्तर भारत, इन राज्यों में बौछारों की संभावना

IMD Latest Weather Report: उत्तरी भारत लू के चपेट में रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा को गर्मी का प्रकोप आगामी दिनों में भी झेलना होगा.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
IMD Latest Weather Report

IMD Latest Weather Report( Photo Credit : File Photo)

IMD Latest Weather Report: अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने वाला है. आगे भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. उत्तरी भारत लू के चपेट में रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा को गर्मी का प्रकोप आगामी दिनों में भी झेलना होगा. वहीं कुछ राज्यों को गर्मी से राहत मिलने की भी संभावनाएं रहेंगी. झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात में भी फिलहाल गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः भारत के मुकाबले पाकिस्तान आज कहां खड़ा? आजादी के बाद दो मुल्कों का सफर  

असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कुछ राज्यों को गर्मी से राहत मिलगी. उत्तर पूर्व भारत के राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम के अलावा दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु और केरल में मौसम खुशमिजाज रहेगा. इसी के साथ इस सप्ताह इन राज्यों में बारिश की संभावना रहेगी.

यह भी पढ़ेंः चुनावी रेवड़ियों से देश की अर्थव्यवस्था की सेहत पर कैसा असर पड़ेगा...ये मतदाता विचार करें

भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 12 अप्रैल की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा. यही वजह होगी कि उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना बनेगी. तापमान में 2- 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. वहीं मौसमी सिस्टम से प्रभावित राज्यों में अगले 5 दिनों में मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी. इन राज्यों में असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल रहेंगे.

हीट वेव करेगी परेशान
पश्चिमी राजस्थान में 12- 14 अप्रैल तक लू की चपेट में रहेगा. वहीं दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा में हीट वेव परेशान करेगी. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. 

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा में हीट वेट अप्रैल के आगामी दिनों में परेशान करेगी
  • मौसमी सिस्टम से प्रभावित राज्यों में अगले 5 दिनों में मध्यम बारिश की संभावना रहेगी
imd weather forecast imd IMD Report Weathe News india weather forecast imd delhi weather report IMD forecast
      
Advertisment