logo-image

दिल्ली को लेकर IMD ने जारी किया ये खतरनाक अलर्ट, लू की फिर होगी वापसी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से हीटवेव चलने की आशंका तेज हो गई है. दरअसल, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को इस क्षेत्र में बुधवार से लू चलने की आशंका व्यक्त की है.

Updated on: 10 May 2022, 11:56 PM

highlights

  • मंगलवार के मुकाबले गरम होगा बुधवार का दिन
  • लू तो लेकर आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट
  • आसमान रहेगा साफ और 40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से हीटवेव चलने की आशंका तेज हो गई है. दरअसल, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को इस क्षेत्र में बुधवार से लू चलने की आशंका व्यक्त की है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली शहर में बुधवार को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इस बीच, सफदरजंग निगरानी स्टेशन पर अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने के साथ दिल्ली में मंगलवार को भीषण गर्मी का दिन रहा.

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा
आयानगर 40
 लोधी रोड 38.7
पालम 39.4
 रिज 39.5
 जाफरपुर 40
 मुंगेशपुर 40
नजफगढ़ 40.9
 पीतमपुरा 39.6 
सलवान पब्लिक स्कूल, मयूर विहार 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वायु गुणवत्ता सूचकांक  रहा 'संतोषजनक'
मंगलवार की रात 8.30 बजे आईएमडी अपडेट के अनुसार, शहर में रिलेटिव ह्यूमिडिटी 53 प्रतिशत थी. इस बीच, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पीएम 10 के लिए 157 या 'मध्यम' और पीएम 2.5 या 'संतोषजनक' के लिए 62 था. दिल्ली में 36 निगरानी केंद्र हैं, जो दोनों कणों के स्तर को सटीक रूप से रिकॉर्ड करते हैं.