/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/31/mansoon-72.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो
पूरे भारत समेत राजधानी दिल्ली में प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. तेज धूम, गर्म हवा और लू के थपेड़ों का कहर जारी है. भारती मौसम विभाग (AIMD) ने मॉनसून को लेकर भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल सामान्य बारिश होने की उम्मीद है. मॉनसून जून से शुरू होगा और सितंबर तक जारी रहेगा. इस बार मॉनसून सामान्य रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त में 99 फीसदी मानसून का अनुमान है.
India Meteorological Department: Rainfall over the country as a whole for the 2019 southwest monsoon season (June to September) is most likely to be normal. pic.twitter.com/dR50XBFVDE
— ANI (@ANI) May 31, 2019
6 जून तक मॉनसून केरल में दस्तक दे सकता है. इसके बाद मॉनसून आगे बढ़ेगा. यानी 6 जून के बाद से गर्मी से लोगों को निजात मिल सकती है. फिलहाल गर्मी की मार ऐसे ही झेलने के लिए तैयार रहिए.
इसे भी पढ़ें: रमेश पोखरियाल निशंक ने संभाला मानव संसाधन विकास मंत्री पदभार
प्रचंड गर्मी को देखते हुए अगर जरूरत नहीं हो तो घरों से निकले नहीं. घर से निकलते हैं तो अपने पास छाता, पानी का बोतल जरूर रखें. बाहर का खाना खाने से इस मौसम में बचे. ज्यादा से ज्यादा ठंडी चीज खाए.
HIGHLIGHTS
- उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी की मार
- मॉनसून के इंतजार में लोग
- 6 जून को केरल में दस्तक देगा मॉनसून
Source : News Nation Bureau