/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/01/heatwave-92.jpg)
HEATWAVE ( Photo Credit : social media)
Weather Update: गर्मी अपना कहर बरपा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल के तापमान ने भारत के कई हिस्सों में गर्मी के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 2024 के आम चुनावों के लिए मतदान के बीच लोगों को कई हफ्तों तक अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ा है. वैज्ञानिकों का मानना है कि, जलवायु संकट के चलते देश के कई बड़े हिस्सों में अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी पड़ी है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार साल 1901 में दर्ज रिकॉर्ड के बाद रात के तापमान के मामले में यह पूर्वी और उत्तरपूर्वी भारत में सबसे गर्म अप्रैल था. वहीं औसत तापमान के मामले में तीसरा सबसे गर्म अप्रैल था. जबकि अधिकतम, न्यूनतम और औसत तापमान के मामले में यह प्रायद्वीप में दूसरा सबसे गर्म अप्रैल था.
मौसम कार्यालय में जलवायु निगरानी और भविष्यवाणी के प्रमुख का कहना है कि, "कुछ राज्यों और कुछ राज्यों में इतने असामान्य रूप से उच्च तापमान का एक मुख्य कारण अल नीनो और जलवायु परिवर्तन है." उन्होंने बताया कि, “दुर्भाग्य से, हमारे पास अभी तक गर्मी से होने वाली मौतों का कोई डेटा नहीं है। गर्मी से होने वाली मौतों को मुख्य रूप से दर्ज नहीं किया जाता है क्योंकि व्यक्ति अक्सर अंग विफलता जैसी अन्य जटिलताओं से मर जाता है. हम बस इतना कह सकते हैं कि तापमान अत्यधिक रहा है."
गौरतलब है कि, भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक विश्लेषण के मुताबिक, अप्रैल में राजधानी दिल्ली सहित देश के उत्तर-पश्चिम हिस्सों में इसके विपरीत हल्का मौसम देखा गया. लगातार पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान नियंत्रित बना रहा. कुल मिलाकर यह देश के लिए नौवां सबसे गर्म अप्रैल था.
देश के अधिकतर राज्यों में चढ़ा पारा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते मंगलवार को गंगीय पश्चिम बंगाल के लगभग सभी स्टेशनों पर भीषण गर्मी दर्ज की गई. जैसे- पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में तापमान सामान्य से 10 डिग्री अधिक 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं कलाईकुंडा में सामान्य से 10.4 अधिक 47.2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 7.7 डिग्री सेल्सियस अधिक 47.1 डिग्री तक पहुंच गया.
दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में तापमान 44.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड था. आरोग्यवरम में 41 डिग्री दर्ज किया गया, जो दूसरा सबसे अधिक अधिकतम तापमान है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल में तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया. उदगमंडलम में तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक है.
Source : News Nation Bureau