केंद्र के बिल के विरोध में आज आईएमए करेगी हड़ताल, प्राइवेट हॉस्पिटल्स में बंद रहेंगी ओपीडी

इंडियन मेडिकल असोसिएशन मंगलवार को 12 घंटे के लिए हड़ताल करने जा रही है। इस दौरान देश के कई प्राइवेट हॉस्पिटल्स में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इंडियन मेडिकल असोसिएशन मंगलवार को 12 घंटे के लिए हड़ताल करने जा रही है। इस दौरान देश के कई प्राइवेट हॉस्पिटल्स में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
लखनऊ के केजीएमयू, लोहिया अस्पताल के कर्मचारियों की हड़ताल, मरीज हलकान

केंद्र सरकार के बिल के विरोध में आज आईएमए करेगी हड़ताल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंडियन मेडिकल असोसिएशन मंगलवार को 12 घंटे के लिए हड़ताल करने जा रही है। इस दौरान देश के कई प्राइवेट हॉस्पिटल्स में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisment

दरअसल आईएमए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) बिल का विरोध कर रही है। बताया जा रहा है कि इस बिल के अनुसार मेडिकल असोसिएशन ऑफ इंडिया को किसी अन्य नई संस्था से रिप्लेस किया जाएगा। मंगलवार को संसद में इस बिल पर चर्चा होनी है।

आईएमए के अधिकारियों ने बताया है कि प्राइवेट हॉस्पिटल्स में सेवाएं बाधित हो सकती हैं, लेकिन आपातकाल और गंभीर स्थितियों में डॉक्टर्स काम करते रहेंगे।

और पढ़ें: नए साल पर डोनाल्ड ट्रंप की पाकिस्तान को फटकार, कहा- हमें बेवकूफ मत समझो

बिल में एक अन्य प्रस्ताव यह भी है कि वैकल्पिक चिकित्सा में ग्रैजुएट 'ब्रिज कोर्स' के बाद एलोपैथी में भी प्रैक्टिस कर सकते हैं। वहीं इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी हॉस्पिटल्स से कहा है कि वे अपने यहां मरीजों को किसी तरह की परेशानी न होने दें।

एनएमसी बिल पर विरोध जताने वाली आईएमए ने कहा है कि अगर इस तरह की व्यवस्था लाई गई तो इससे मेडिकल प्रोफेशन की फंक्शनिंग ठप हो जाएगी। ऐसी स्थिति में मेडिकल प्रोफेशनल्स ब्यूरोक्रेसी और नॉन मेडिकल अफसरों को जवाबदेह होंगे।

आईएमए ने कहा कि इसलिए वह मंगलवार को 'ब्लैक डे' के रूप में मनाने जा रहे हैं।

और पढ़ें: मुंबई हमले के आरोपी आतंकी हाफिज के संगठनों की फंडिंग पर पाक सरकार ने लगायी रोक

Source : News Nation Bureau

Strike IMA IMA call opposes central mnc bill
      
Advertisment