/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/24/caaprotestgermanystudent-45.jpg)
CAA protests( Photo Credit : (फोटो- न्यूज स्टेट))
नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act 2019) के खिलाफ पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहा. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में रह रहे भारतीय भी इस कानून के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं. नागरिकता कानून को लेकर मुस्लिम और अन्य लोगों में भी काफी रोष देखने को मिल रहा है. लेकिन जर्मनी के एक छात्र को इस कानून का विरोध करना महंगा पड़ गया. दरअसल, जब हर जगह इस कानून का विरोध किया जा रहा था तो आईआईटी मद्रास का एक जर्मनी का छात्र भी इसके खिलाफ उतरा था. जिसके बाद छात्र को कथित तौर पर भारत छोड़ने को कहा गया है.
छात्र का नाम जैकब लिडेंथल है, जो कि मद्रास आईआईटी से भौतिक विज्ञान का छात्र है हालांकि पढ़ाई पूरी होने से पहले उसे उसके देश जर्मनी भेज दिया गया है. छात्र को वीजा नियमों के उल्लंघन के आरोप में वापस भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: हिजाब की वजह से गोल्ड मेडलिस्ट रबीहा अब्दुर्रहीम को दीक्षांत समारोह में जाने की नहीं मिली इजाजत
जैकब लिडेंथल ने कैंपस के अंदर और बाहर हो रहे नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन में भाग लिया था. इसके अलावा उसने नागरिकता कानून के खिलाफ लिखे पोस्टर हाथ में लेकर उसे कई जगह शेयर किया था.
हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से नागरिकता कानून के खिलाफ एक फोटो ट्वीट की थी. जिसके कारण इमिग्रेशन डिपार्टमेंट से उन्हें भारत छोड़ने का नोटिस दिया, जिसके बाद जैकब को बर्लिन वापस भेज दिया गया है.
Source : News Nation Bureau