भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 55 हो गई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे.राधाकृष्णन ने इसकी जानकारी दी है।
उनके अनुसार आईआईटीएम परिसर के 19 छात्रावासों में टेस्ट किए जा रहे हैं। एक छात्रावास में संक्रमण दर अधिक है जिसमें अन्य राज्यों के छात्र हैं।
1,420 व्यक्तियों में से 55 पॉजिटिव पाए गए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कोविड-19 टेस्टों की संख्या को मौजूदा 18,000 से बढ़ाकर 25,000 प्रतिदिन करेगी।
राज्य सरकार के अनुसार, शुक्रवार को तमिलनाडु में 57 व्यक्तिय कोरोना पॉजिटिव पाए गए और कुल सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 286 थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS