IIMC में शिक्षकों पर लगाया जा सकता है सीसीएस, शिक्षकों ने जताया विरोध

भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) अपने शिक्षकों के लिए केंद्रीय सिविल सेवा संहिता (सीसीएस) के नियम लगाने पर विचार कर रहा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
IIMC में शिक्षकों पर लगाया जा सकता है सीसीएस, शिक्षकों ने जताया विरोध

भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) अपने शिक्षकों के लिए केंद्रीय सिविल सेवा संहिता (सीसीएस) के नियम लगाने पर विचार कर रहा है। इस नियम को लागू करने को लेकर शिक्षकों ने विरोध जताया।

Advertisment

शिक्षकों का कहना है कि इस नियम के जरिए शैक्षणिक स्वतंत्रता पर हमला किया जा रहा है। हालांकि आईआईएमसी के निदेशक के जी सुरेश ने इस तरह के किसी भी मुद्दे पर टिप्पणी नहीं।

जनता दल यूनाइटेड के तीन सांसदों ने सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी मीडिया स्कूल का प्रशासन शिक्षकों द्वारा उठाए जाने वाले शैक्षणिक मुद्दों का राजनीतिकरण कर रहा है।

यह मुद्दा संस्थान के कार्यकारी परिषद् (ईसी) के एजेंडे में शामिल है। जल्द ही ईसी की बैठक होने वाली है। इस बैठक में आईआईएमसी के नियमों में आचार संहिता, पेशेवर आचार और अनुशासनिक मामलों को शामिल किया जा सकता है।

इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 2016 में एक समिति बनाई गई थी। समिति ने 28 जुलाई को अंतिम बैठक में अपनी अनुशंसाओं को शामिल किया गया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

KG Suresh journalism smriti irani Civil Service IIMC
      
Advertisment