आईआईएम सिरमौर (एस) ने मौजूदा अकादमिक वर्ष में दो नए एक्जक्टिव एमबीए प्रोग्राम डिजाइन किए नए हैं। यह एमबीए प्रोग्राम जनरल मैनेजमेन्ट एण्ड डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन एण्ड एनालिटिक्स है। दोनों प्रोग्राम युनिवर्सिटी ऑफ बॉरडॉक्स एवं युनिवर्सिटी ऑफ पेरिस, फ्रांस के साथ साझेदारी में कामकाजी पेशेवरों के लिए डिजाइन किए गए हैं। यह प्रोग्राम हाइब्रिड मोड में होंगे।
आईआईएम के मुताबिक बदलते माहौल के अनुसार ये प्रोग्राम उन पेशेवरों के लिए हैं जो अपनी लीडरशिप क्षमता में सुधार लाकर अपने करियर को बेहतर बनाना चाहते हैं। दो वर्षीय प्रोग्राम खासतौर पर कामकाजी पेशेवरों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं, जो अपने काम के साथ-साथ हाइब्रिड लनिर्ंग के जरिए ये कोर्स पूरे कर सकते हैं। छात्रों के लिए नियमित रूप से ऑनलाईन क्लासेज आयोजित की जाएंगी, साथ ही उन्हें नियमित अंतराल पर पर्सनल कॉन्टैक्ट प्रोग्राम (पीसीपी) के लिए कैम्पस भी बुलाया जाएगा। एक पीसीपी फ्रांस की पार्टनर युनिवर्सिटी में भी होगा।
दो साल का कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को एक्जक्टिव एमबीए की डिग्री मिल जाएगी। अगर किसी छात्र ने पहले साल का कोर्स पूरा कर लिया है और दूसरे साल का कोर्स पूरा नहीं कर पा रहा है तो उसे पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा मिलेगा।
डॉ. प्रफुल्ला अग्निहोत्री, डायरेक्टर, आईआईएम सिरमौर ने कहा, हम एक्जक्टिव शिक्षा की दुनिया में प्रवेश करने जा रहे हैं। इन कोर्सेज के माध्यम से हम पेशेवरों को जरूरी ज्ञान और कौशल प्रदान कर सशक्त बनाना चाहते हैं ताकि वे आज के बदलते बिजनेस परिवेश में सफलता हासिल कर सकें। हमारा मानना है कि इन जानी-मानी युनिवर्सिटियों के साथ साझेदारी हमारे छात्रों को सही मायनों में लनिर्ंग का विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करेगी। हमें विश्वास है कि ये प्रोग्राम हमारे छात्रों और उनके संगठनों पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करेंगे। हमें गर्व है कि हम भारत में एक्जक्टिव शिक्षा के भविष्य को नया आयाम देने जा रहे हैं।
डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन एण्ड एनालिटिक्स में एक्जक्टिव एमबीए प्रोग्राम मिडल और सीनियर एक्जक्टिव्स को कॉपोर्रेट दुनिया में लीडरशिप रोल्स के लिए तैयार करेगा। यह प्रोग्राम उन एक्जक्टिव्स के करियर को गति प्रदान करेगा जो लीडरशिप रोल्स की ओर बढ़ना चाहते हैं। इस प्रोग्राम के तहत उम्मीदवारों को कई फायदे मिलेंगे जैसे प्रशिक्षित फैकल्टी का एक्सेस, उद्योग जगत के साथ जुड़ने का मौका, पियर लनिर्ंग और एल्युमनाई नेटवर्क में शामिल होने के अवसर। इसमें पढ़ाने के लिए मुख्य रूप से केस- आधारित तरीकों को अपनाया जाएगा। आज के दौर के केसेज के आधार पर छात्रों को क्लासरूम में इंटेलेक्च ुअल डीबेट में हिस्सा लेने, अपने पेशेवर एवं प्रबन्धकीय कौशल को विकसित करने का अवसर भी मिलेगा।
बिजनेस मैनेजमेन्ट में एक्जक्टिव एमबीए, जनरल मैनेजमेन्ट में एमबीए कोर्स है जो दो साल की अवधि के दौरान 4 टर्म्स में पूरा होगा। पहले दो टर्म्स में मैनेजमेन्ट के सभी विषय शामिल किए जाएंगे जैसे मार्केटिंग, फाइनैंस, अकाउन्टिंग, स्ट्रैटेजी, ऑगेर्नाइजेशन बिहेवियर (ओबी) और ह्युमन रिसोर्सेज (एचआर), मैनेजमेन्ट इन्फोर्मेशन सिस्टम (एमआईएस), ऑपरेशन्स मैनेजमेन्ट और क्वांटिटेटिव मैथड्स। तीसरे और चौथे टर्म में विशेष विषय होंगे। ये सभी कोर्सेज आईआईएम सिरमौर तथा साझेदार फ्रैंच युनिवर्सिटी के अनुभवी फैकल्टी सदस्यों द्वारा पढ़ाए जाएंगे। उद्योग जगत के पेशेवरों द्वारा पेश किए गए कुछ कोर्सेज प्रतिभागियों को व्यवहारिक एवं सामरिक ²ष्टिकोण प्रदान करेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS