/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/14/38-Omar.jpg)
जम्मू-कश्मीर में IIM खोले जाने के मसले पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आमने-सामने आ चुके हैं। केंद्र सरकार ने जम्मू में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) खोलने का फैसला किया है।
केंद्र सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि, ''जम्मू को आईआईटी और आईआईएम भी मिला है। वे सभी आवाजें कहां हैं, जो जम्मू और कश्मीर के संतुलित विकास के लिए उठती थीं।''
Jammu gets the IIT & gets the IIM also. Where have all those voices that called for balanced regional development in J&K disappeared.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) October 13, 2016
You mean an "Out Campus"! Thank you for your tweets but none of them address the inherent imbalance of your decision reg IIT & IIM. https://t.co/xh965TR0JY
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) October 14, 2016
जिस पर शिक्षा मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। जावड़ेकर ने उमर अब्दुल्ला को ट्वीट किया और कहा, 'बेहतर होगा कि शिक्षा पर राजनीति नहीं हो। आप जानते हैं कि आईआईएम का ऑफ कैंपस कश्मीर में भी खुलेगा।