IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से इतने दिनों तक उड़ान नहीं भरेंगे विमान, यहां से मिलेगी घरेलू फ्लाइट्स

GI Airport Roof Collapse: दिल्ली एयरपोर्ट के एक नंबर टर्मिनल की छत गिरने के बाद इसे बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस टर्मिनल से अगले दो महीने तक विमान उड़ान नहीं भरेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
IGI Airport

IGI Airport ( Photo Credit : Social Media)

GI Airport Roof Collapse: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुक्रवार को छत गिर गई. जिसके चलते शनिवार को भी आईजीआई एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 बंद रहा. इस दौरान यहां से विमानों का संचालन ठप रहा. एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरने के बाद अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टर्मिनल-1 के सभी विमानों को टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 पर ट्रांसफर कर दिया गया है. जिसके चलते अब टर्मिनल-1 से उड़ानों के संचालन को लेकर भी आशंका पैदा हो गई है कि अब टर्मिनट-1 से कब तक विमानों का संचालन शुरू होगा. इसी बीच खबर आई है कि आशंका है कि अगले दो महीने तक टर्मिनल-1 से विमानों का संचालन शुरू नहीं हो पाएगा. जिसके चलते अब टर्मिनल-1 पर चहल-पहल काफी कम हो गई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: हिज्ब-उत-तहरीर मामले में NIA का एक्शन, तमिलनाडु में 10 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

टर्मिनल-1 पर कम हुई लोगों की चहल-पहल

इस बीच आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर तैनात सुरक्षा कर्मी भी आराम करते नजर आए. सूत्रों के मुताबिक, अगले 2 महीने तक टर्मिनल–1 को ठीक करने का काम किया जाएगा. इसके बाद ही यहां से विमानों का संचालन शुरू हो पाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट का उड़ान संचालन सामान्य है. सभी उड़ानों का संचालन टर्मिनल-2 और तीन से  से किया जा रहा है.

30 फीसदी यात्रियों ने लिया रिफंड

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीन टर्मिनल हैं. जहां से रोजाना करीब 1400 विमान उड़ान भरते हैं. इनमें सबसे ज्यादा उड़ानों का संचालन टर्मिनल-2 और 3 किया जाता है. जबकि टर्मिनल-1 से केवल घरेलू उड़ानों का ही संचालन होता है. लेकिन टर्मिनल-1 पर शुक्रवार रात को छत गिरने की घटना के बाद से इस टर्मिनल को बंद कर दिया गया है. इस घटना के बाद अब तक 70 प्रतिशत यात्रियों ने अपनी यात्रा को अगले दिन के लिए रीशेड्यूल कर दिया है, जबकि 30 प्रतिशत यात्रियों ने अपना रिफंड ले लिया है. इंडिगो और स्पाइसजेट ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. इसके अलावा दोनों कंपनियों की वेबसाइट पर भी लगातार अपडेट जारी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई, देशभर में मनाया गया जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी

शुक्रवार को गिरी थी टर्मिनल-1 की छत

बता दें किदिल्ली में शुक्रवार रात को भारी बारिश हुई. इस दौरान तेज बारिश के चलते एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की केनोपी ढह गई. इस हादसे में कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. जबकि एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. वहीं हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं. 

Source : News Nation Bureau

delhi rains Civil Aviation Delhi Airport Delhi Airport Incident IGI Airport Accident Delhi Airport Roof Collapse
      
Advertisment