Advertisment

नाभा जेल कांडः IG STF अमिताभ यश जांच में पाए गए बेदाग

पंजाब के नाभा जेल से पैसे लेकर आतंकवादी को भगाने के मामले में एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश को बेदाग पाया गया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
नाभा जेल कांडः IG STF अमिताभ यश जांच में पाए गए बेदाग

एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश (फोटो- फेसबुक)

Advertisment

पंजाब के नाभा जेल से पैसे लेकर आतंकवादी को भगाने के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अमिताभ यश को बेदाग पाया गया है। इस बात की जानकारी गृह विभाग के प्रवक्ता ने दी।

उन्होंने बताया, 'शाहजहांपुर से गिरफ्तार किये गये पंजाब के वांछित अपराधी गुरप्रीत ऊर्फ गोपी घनश्यामपुरिया को रिश्वत लेकर छोड़े जाने के आरोपों की अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) के जांच में आनन्द कुमार की जांच में किसी भी अपराधी ने यश से कोई सम्पर्क नहीं किया था।'

जांच के दौरान संबंधित अधिकारियों के बयान दर्ज किये गए और पंजाब जाकर वहां अधिकारियों और कई अभियुक्तों से बातचीत भी की गयी। इस दौरान दस्तावेजों के भी जांच पड़ताल किए गए।

प्रवक्ता की माने तो जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति ने खुद यश को रिश्वत देने की बात नहीं कही। जांच में पाया गया कि कहनी झूठी और भ्रामक बनाकर पेश किया गया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

amitabh yash UP
Advertisment
Advertisment
Advertisment