अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर हुए आतंकी हमले को लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया था। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने बताया, 'हमले के पीछे का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी इस्माइल है।'
लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तानी आतंकी संगठन है, जिसका सरगना हाफिज सईद है। लश्कर पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकी शिविरों को चलाता है और जम्मू-कश्मीर समेत भारते के कई अन्य इलाकों में हुए आतंकी हमलों में उसकी भूमिका रही है।
2001 में भारतीय संसद और 2008 में हुए मुंबई हमलों के पीछे लश्कर का ही हाथ था। भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय यूनियन, रूस और ऑस्ट्रेलिया लश्कर को आतंकी संगठन बताकर प्रतिबंधित कर चुके हैं।
2008 में लश्कर के 10 आतंकियों ने मुंबई में हमला किया था। इस हमले में 150 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए थे।
आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा शुरू, जम्मू से पहला जत्था रवाना
लश्कर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संरक्षण में काम करता रहा है। हालांकि जब अंतरराष्ट्रीय दबाव की वजह से पाकिस्तान को लश्कर को बैन करना पड़ा तब इसके सरगना हाफिद सईद ने जमात-उद-दावा के नाम से इसे ऑपरेट करना शुरू कर दिया। जमात अभी भी आतंकी संगठन लश्कर के चैरिटेबल विंग के तौर पर काम करता रहा है।
गौरतलब है कि भारत में हुए कई आतंकी हमले के बाद भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से सईद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने की मांग करता रहा है, लेकिन चीन ने हमेशा ही भारत की इस कोशिश में अड़ंगा लगाया है।
हालांकि समाचार एजेंसी जीएनएस को बयान जारी कर लश्कर ने अमरनाथ हमले की निंदा की है। आतंकी संगठन के प्रवक्ता अब्दुल्ला गजनवी ने बताया, 'अमरनाथ यात्रियों पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। इस्लाम में किसी धर्म के खिलाफ हिंसा की अनुमति नहीं है। हम ऐसे हमलों कड़ी निंदा करते हैं।'
गजनवी ने उल्टे भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह 'कश्मीरियों की आजादी की लड़ाई को दबाना चाहता है, इसलिए वह इस तरह के हमलों की मदद से अपने खतरनाक एजेंडे को पूरा करने में लगा हुआ है।'
लश्कर ने कहा, 'किसी कश्मीरी ने कभी किसी तीर्थयात्री को टारगेट नहीं किया। यह काम भारतीय सुरक्षा बलों का है। मानवता के खिलाफ अपराध में उनका कोई सानी नहीं है।'
कश्मीर: अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला, 7 की मौत, कई घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर ने कराया अमरनाथ यात्रियों पर हमला
- अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है
Source : News Nation Bureau