पाकिस्तान (Pakistan) को कड़ा संदेश देते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री (Home minister) और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit shah) ने गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी भारत पर हमला करेगा, उसे 10 गुणा अधिक गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे. सोलापुर, सांगली और ओस्मानाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'पूरी दुनिया अब जान गई है कि ..अगर हमारे एक जवान शहीद होंगे तो उनके 10 जवान मारे जाएंगे.'
उन्होंने राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे पर सरकार का समर्थन नहीं करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हम वोट बैंक या तुष्टिकरण की राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं. राष्ट्रीय हित हमारी शीर्ष प्राथमिकता है.'
इसे भी पढ़ें:पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चाहते हैं अदालतों के मामलों का तुरंत हो निपटारा
जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने के मुद्दे पर शाह ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने कहा था कि इससे खूनी संग्राम होगा, लेकिन आज कश्मीर में शांति है.