अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें साजिशन संसद में बोलने से रोका जा रहा है, क्योंकि उनके पास पीएम मोदी के व्यक्तिगत भ्रष्टाचार को लेकर कुछ सूचना है जिसे वो लोकसभा में रखना चाहते हैं।
जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर राहुल से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा, 'अगर वास्तव में गांधी के पास भ्रष्टाचार में मोदी जी की निजी संलिप्तता के सबूत हैं तो संसद के बाहर वह क्यों उजागर नहीं करते हैं?'
केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान के ट्वीट के बाद यह ट्वीट किया है। खेतान ने कहा कि अगर राहुल गांधी को सदन में बोलने की अनुमति नहीं दी जाती है तो उन्हें बाहर बोलना चाहिए और मोदी के बारे में जो जानकारी उनके पास है उसे बताना चाहिए।
If Rahul Gandhi actually has papers on Modi ji's personal involvement in corruption, then why doesn't he expose it outside Parl? https://t.co/5xc2WkCd5B
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 14, 2016
केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी में मिलीभगत का भी आरोप लगाया।
'आप' नेता ने कहा, 'दोस्ताना मैच, बीजेपी कहती है कि कांग्रेस के खिलाफ उसके पास अगस्ता वेस्टलैंड है। कांग्रेस कहती है कि बीजेपी के खिलाफ उसके पास सहारा और बिरला है। दोनों तथ्य उजागर नहीं करते।'
HIGHLIGHTS
- केजरीवाल ने पूछा, सदन के बाहर पीएम मोदी को बेनकाब क्यों नहीं करते राहुल?
- राहुल ने कहा था, उनके पास पीएम मोदी के व्यक्तिगत भ्रष्टाचार को लेकर सूचना है
- केजरीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस पर मिलीभगत का लगाया आरोप
Source : IANS