/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/10/24-mns.jpg)
फिल्म 'रईस' को लेकर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) ने कहा है कि अगर इस मूवी में पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान के बदले किसी और कलाकार को रोल दिया जाता है, तो मैं इसका स्वागत करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो हम लोग इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।
If makers of 'Raees' have replaced Pak actor Mahira Khan then we welcome it, we have no objection.But if not then won't let it release:MNS
— ANI (@ANI_news) October 10, 2016
इससे पहले राज ठाकरे के पार्टी के नेता अमी खोपकर ने कहा कि हमने फिल्म इंडस्ट्री को पहले ही चेता दिया था कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम न करें लेकिन महेश भट्ट और करण जौहर के तरफ से सकारात्मक जवाब नहीं मिला है अगर उन्होंने अपनी फिल्म से पाकिस्तानी कलाकारों को नहीं हटाया तो माकूल जवाब दिया जाएगा।
इससे पहले मनसे के नेता पाकिस्तानी कलाकारों और उनकी फिल्म के प्रोड्यूसर्स को पीटने की धमकी भी दे चुके हैं।
इसे भी पढ़ें, पाक कलाकारों को बैन करना समस्या का हल नहीं: करण जौहर
गौरतलब है कि उरी हमले के बाद मनसे ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़ने की धमकी दी थी, जिसके बाद उन्हें भारत छोड़ना पड़ा था। मनसे के इस विरोध के बाद बॉलीवुड के कलाकार भी दो खेमें में बंट गए थे।
इसे भी पढ़ें, शाहरुख से भिड़ंत पर पीछे हटे राकेश, कहा- रिलीज डेट बदल देंगे
एक तरफ जहां सलमान खान, करण जौहर और ओम पुरी सहित कई बड़े कलाकार पाकिस्तानी एक्टरों को भारत में काम करने के पक्ष में बयान दिया था तो वहीं वरुण धवन, सैफ अली खान और नाना पटेकर ने साफ कहा था कि इन्हें भारत में काम नहीं करने देना चाहिए।
Source : News Nation Bureau