जान खतरे में है तो परीक्षाएं किस काम की? 10वीं और 12वीं के छात्रों ने दिल्ली हिंसा पर कहा

चांद बाग, भजनपुरा, गोकुलपुरी, मौजपुर, कर्दमपुरी और जाफराबाद जैसे कई इलाकों में झड़पों में अभी तक 189 लोग घायल हो चुके हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
जान खतरे में है तो परीक्षाएं किस काम की? 10वीं और 12वीं के छात्रों ने दिल्ली हिंसा पर कहा

जान खतरे में तो परीक्षाएं किस काम की? छात्रों ने दिल्ली हिंसा पर कहा( Photo Credit : फाइल फोटो)

सीबीएसई (CBSE) की बोर्ड परीक्षाओं के बीच दिल्ली के कई इलाकों में हिंसक झड़पों के कारण छात्रों के मन में कुछ सवाल चल रहे हैं कि जब जान ही खतरे में पड़ी है तो परीक्षाएं किस काम की? ऐसे डर के माहौल में कौन पढ़ाई कर सकता है? उत्तरपूर्वी दिल्ली (Delhi) में स्कूल बुधवार को लगातार दूसरे दिन बंद रहे. संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्थिति को चिंताजनक बताया और कहा कि सेना को बुलाया जाना चाहिए क्योंकि पुलिस इसे नियंत्रित करने में नाकाम है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगा पर NSA अजित डोभाल का बड़ा बयान- हिंदू-मुस्लिम में अब कोई झगड़ा नहीं, पुलिस कर रही अपना काम

चांद बाग, भजनपुरा, गोकुलपुरी, मौजपुर, कर्दमपुरी और जाफराबाद जैसे कई इलाकों में झड़पों में अभी तक 189 लोग घायल हो चुके हैं. बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दे रही मुस्कान शर्मा ने कहा, 'बोर्ड परीक्षाएं किसी भी छात्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हमें दो साल पहले ही ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया और यहां परीक्षाओं के समय पर सब कुछ आग में जल रहा है. इतने डर के माहौल में कोई कैसे पढ़ाई कर सकता है.' शर्मा उत्तरपूर्वी दिल्ली के मौजपुर की रहने वाली है जो शनिवार से हिंसा का केंद्र बना हुआ है.

चांद बाग इलाके के निवासी गगनदीप सिंह ने कहा, 'कल मेरी अंग्रेजी की परीक्षा है. मुझे अभी तक नहीं पता कि यह स्थगित होगी या नहीं. इस तरह की अनिश्चितता और डर का माहौल ठीक नहीं है. यह सब कुछ मेरे घर के आसपास हो रहा है, यह सोचकर जब दरवाजे पर खटखट होती है मैं डर जाता हूं.' केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हिंसाग्रस्त उत्तरपूर्वी दिल्ली में बुधवार को होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाल दी हैं. परीक्षा कुल 86 केंद्रों में टाली गई है. दसवीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा थी जबकि 12वीं कक्षा की वेब एप्लिकेशन और मीडिया समेत वैकल्पिक विषय की परीक्षा थी.

यह भी पढ़ें: Delhi Violence : HC ने पुलिस से कहा- हर भड़काऊ भाषण पर तुरंत FIR दर्ज करो, ये भी दिए निर्देश

चांद बाग के एक अन्य छात्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, 'अगर जान ही खतरे में है तो परीक्षाएं किस काम की? और क्या खतरा सिर्फ छात्रों को है? शिक्षकों, पर्यवेक्षकों तथा परीक्षाएं कराने में जुड़े अन्य लोगों को नहीं? मैं उम्मीद करता हूं कि अधिकारी इसके बारे में सोचें और परीक्षाओं का कार्यक्रम फिर से तय करने में वक्त रहते कुछ हस्तक्षेप करें.'

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा के जिन छात्रों के बोर्ड परीक्षा केंद्र हिंसा से प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में हैं उन्हें अगले 10-15 दिनों के लिए परीक्षाओं के कार्यक्रम के बारे में एक बार में बताया जाए न कि रोज-रोज के आधार पर. न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने कहा कि उत्तरपूर्वी दिल्ली में हालात खराब होते जा रहे हैं तथा वहां और मौतें हुई हैं, इसलिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को अगले 10-15 दिनों के लिए कोई फैसला लेने की जरूरत है. अदालत ने कहा, 'वहां (उत्तरपूर्वी दिल्ली में) हालात बिगड़ रहे हैं. और लोगों की मौतें हुई हैं. आपको स्थिति शांत होने के लिए वक्त देना चाहिए.अदालत ने कहा, सभी विकल्पों पर विचार कीजिए, खासतौर से 12वीं कक्षा के संबंध में.'

यह वीडियो देखें:

CAA Protest at Shaheen Bagh CAA Protest delhi Zafrabad CBSE Delhi Riots
      
Advertisment