रेस्टोरेंट की सर्विस से खुश नहीं तो सर्विस चार्ज देने से कर सकते हैं इनकार

नए साल में सरकार ने रेस्टोरेंट और होटलों में खाना खाने वाले लोगों को नया तोहफा दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
रेस्टोरेंट की सर्विस से खुश नहीं तो सर्विस चार्ज देने से कर सकते हैं इनकार

प्रतीकात्मक फोटो

नए साल में सरकार ने रेस्टोरेंट और होटलों में खाना खाने वाले लोगों को नया तोहफा दिया है। अगर अब आप किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं और आपको वहां की सेवा पसंद नहीं आती तो आप बिल में सर्विस चार्ज देने से इनकार कर सकते हैं।

Advertisment

उपभोक्ता मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि होटल और रेस्टोरेंट ग्राहकों से 5 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक सर्विस चार्ज लेते हैं। जिसको ग्राहक रेस्टोरेंट की सेवा से संतुष्ट नहीं होने पर देने से मना कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: लखनऊ: मोदी का विपक्षी दलों पर तंज, अपने बेटों से परेशान पार्टियां कैसे लड़ेगी चुनाव

यहां ये जानना जरूरी है कि सर्विस चार्ज सर्विस टैक्स नहीं होता है। आप जो वहां सर्विस टैक्स चुकाते हैं वो सरकार को मिलता है जबकि सर्विस चार्ज का पैसा रेस्टोरेंट या होटल को मिलता है।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राष्ट्र गान का 'अपमान', राष्ट्र गान के दौरान सदन में विपक्षी दलों का जबरदस्त हंगामा

सरकार ने ये फैसला ग्राहकों की तरफ से लगातार मिल रहे शिकायत के बाद लिया है। लोगों ने सरकार से शिकायत की थी कि कई बार उन्हें रेस्टोरेंट में खराब सेवा के बाद भी सर्विस चार्ज का भुगतान करना पड़ता है।

Source : News Nation Bureau

News in Hindi restaurants रेस्टोरेंट में अब आप सर्विस टैक्स देने से कर सकते हैं इनकार pay service bad service hotel
      
Advertisment