logo-image

रेस्टोरेंट की सर्विस से खुश नहीं तो सर्विस चार्ज देने से कर सकते हैं इनकार

नए साल में सरकार ने रेस्टोरेंट और होटलों में खाना खाने वाले लोगों को नया तोहफा दिया है।

Updated on: 02 Jan 2017, 07:40 PM

नई दिल्ली:

नए साल में सरकार ने रेस्टोरेंट और होटलों में खाना खाने वाले लोगों को नया तोहफा दिया है। अगर अब आप किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं और आपको वहां की सेवा पसंद नहीं आती तो आप बिल में सर्विस चार्ज देने से इनकार कर सकते हैं।

उपभोक्ता मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि होटल और रेस्टोरेंट ग्राहकों से 5 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक सर्विस चार्ज लेते हैं। जिसको ग्राहक रेस्टोरेंट की सेवा से संतुष्ट नहीं होने पर देने से मना कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: लखनऊ: मोदी का विपक्षी दलों पर तंज, अपने बेटों से परेशान पार्टियां कैसे लड़ेगी चुनाव

यहां ये जानना जरूरी है कि सर्विस चार्ज सर्विस टैक्स नहीं होता है। आप जो वहां सर्विस टैक्स चुकाते हैं वो सरकार को मिलता है जबकि सर्विस चार्ज का पैसा रेस्टोरेंट या होटल को मिलता है।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राष्ट्र गान का 'अपमान', राष्ट्र गान के दौरान सदन में विपक्षी दलों का जबरदस्त हंगामा

सरकार ने ये फैसला ग्राहकों की तरफ से लगातार मिल रहे शिकायत के बाद लिया है। लोगों ने सरकार से शिकायत की थी कि कई बार उन्हें रेस्टोरेंट में खराब सेवा के बाद भी सर्विस चार्ज का भुगतान करना पड़ता है।