/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/20/airport-64.jpg)
मेंगलुरू एयरपोर्ट के टिकट काउटंर पर बैग से मिला IED विस्फोटक, हाईअलर्ट( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)
मेंगलुरू एयरपोर्ट (Mangaluru Airport) के टिकट काउंटर के पास एक बैग से आईईडी (IED) बरामद हुआ है. एयरपोर्ट पर विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने एक बैग से आईईडी बरामद किया है. मामले की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दे दी गई है. पूरे एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Central Industrial Security Force (CISF) DIG Anil Pandey: We have found traces of Improvised explosive device (IED) from a bag lying at ticket counter at Mangaluru airport, we have safely evacuated it. #Karnatakapic.twitter.com/17uAFOIKUn
— ANI (@ANI) January 20, 2020
सोमवार सुबह एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ को टिकट काउटंर के पास एक संदिग्ध बैग दिखाई दिया. मौके पर बम निरोधक दस्ता बुलाया गया. जब इसकी जांच की तो इसमें आईईडी बरामद हुआ. सुरक्षा बलों आसपास के एरिया को खाली कर बैग को सुरक्षित एयरपोर्ट परिसर के बाहर ले गए. इस मामले में सीआईएसएफ के डीआईजी अनिल पांडेय ने कहा कि आईईडी विस्फोटक को एयरपोर्ट परिसर से हटा लिया गया है.
Source : News Nation Bureau