Advertisment

VIDEO: कुलभूषण जाधव मामले में ICJ नहीं कर सकता पाक को मजबूर: अब्दुल बासित

'दुनिया का कोई भी देश अपनी सुरक्षा मामलों में कंप्रोमाइज नहीं कर सकता है। रही बात अंतरराष्ट्रीय कोर्ट की तो उनका फैसला मानने के लिए पाकिस्तान बाध्य नहीं है।'

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
VIDEO: कुलभूषण जाधव मामले में ICJ नहीं कर सकता पाक को मजबूर: अब्दुल बासित

पाकिस्तान के उच्च आयुक्त अब्दुल बासित

Advertisment

'दुनिया का कोई भी देश अपनी सुरक्षा मामलों में कंप्रोमाइज नहीं कर सकता है। रही बात अंतरराष्ट्रीय कोर्ट की तो उनका फैसला मानने के लिए पाकिस्तान बाध्य नहीं है।' ये बात भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने न्यूज नेशन से खास बातचीत में कही।

बासित ने इस दौरान कुलभूषण जाधव मामले पर खुलकर कोई बात नहीं रखी। उन्होंने कहा कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान के लिए न केवल एक जासूस है बल्कि वह आतंकी भी है। ऐसे में बात पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा की है। जिसमें आईसीजे दखल नहीं दे सकता है।

वहीं कश्मीर मुद्दे पर बासित ने कहा कि दोनों देशों को 1947 में हुए करार के मुताबिक चलना होगा तभी इस मसले का हल निकाला जा सकेगा।

और पढ़ें: 2012 के बाद से न्यूनतम स्तर पर खुदरा महंगाई दर, RBI के लिए ब्याज दरों में कटौती के दबाव को टालना मुश्किल

हाफिज सईद को पहले भी किया था नजरबंद

बासित ने हाफिज सईद की बात पर कहा, 'हाफिज को मुंबई हमलों के दौरान भी नजरबंद किया गया था। अभी फिर से कोर्ट में सुनवाई के दौरान कुछ आरोप लगे हैं इसलिए उन्हें फिर से नजरबंद किया गया है। ऐसे मामलों में पाकिस्तान अपनी जिम्मेदारी निभाता है।'

पाकिस्तान चाहता है भारत से अच्छे संबंध

पाकिस्तानी सरकार और पूर देश के नागरिक चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे हों। बयानों में ना फंसते हुए दोनों देशों के बीच चर्चा होनी चाहिए।

और पढ़ें: ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, पेेरिस समझौते को लेकर दोनों देशों में मनमुटाव

Source : News Nation Bureau

INDIA security issues of Pakistan ICJ justice Abdul Basit pakistan ICJ
Advertisment
Advertisment
Advertisment