चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, सोशल मीडिया पर सितारों ने दी टीम इंडिया को बधाई

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान को 124 रनों से धूल चटा दी

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, सोशल मीडिया पर सितारों ने दी टीम इंडिया को बधाई

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दी शिकस्त

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान को 124 रनों से धूल चटा दी। भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 164 के टीम पर पवेलियन लौट गई। भारतीय टीम की जीत का जश्न दिल्ली से लेकर नागपुर तक, चेन्नई से लेकर पटना तक मनाया जा रहा है। भारत की इस शानदार जीत पर सोशल मीडिया ट्विटर पर राजनीतिक हस्ती से लेकर फिल्मी सितारे, आम लोगों से लेकर खास लोगों तक ने टीम इंडिया को इस शानदार जीत के लिए बधाई दी है।

Advertisment

टीम इंडिया की जीत पर कांग्रेस नेता प्रफुल्ल पटेल ने लिखा हमे अपने लड़कों पर गर्व हैं। विराट कोहली की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।भारतीय टीम के लिए ये बड़ी जीत है

फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने टीम इंडिया की शानदार जीत पर लिखा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा दोनों देशों के लिए खास होता है। खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं यही खेल भावना है।

अभिनेता ताहिर राज भसीन ने ट्विटर पर लिखा टीम इंडिया को शानदार जीत के लिए बधाई। भारतीय टीम ने अदभुत खेल दिखाया।

वहीं आरजेडी प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने लिखा पाकिस्तान को हराना हमेशा संतुष्टि देता है। भारतीय टीम ने पूरे मैच में पाकिस्तान में दब दबा बनाए रखा। मजा आ गया जय हो

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने टीम इंडिया की जीत पर लिखा भारतीय टीम इस जीत को डिजर्व कर रही थी। टीम ने शानदार खेला। पूरी टीम को बधाई।

नेशनल टीम से बाहर चल रहे क्रिकेटर सुरेश रैना ने जीत पर लिखा भारत ने क्या जीत हासिल की है। दिल से पूरी टीम को बधाई, ट्रॉफी को घर लाने की तरफ एक और कदम

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने भारतीय टीम की जीत पर लिखा टीम के हर खिलाड़ी ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 11 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में घुसा संदिग्ध चीनी हेलिकॉप्टर, मामले की जांच शुरू

Source : News Nation Bureau

India vs Pakistan india vs pakistan match icc champions trophy 2017
      
Advertisment