Advertisment

आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा ने उरी हमले को लेकर पाकिस्तान को लताड़ा

सार्क की एंटी टेरर मैकेनिज्म की बैठक में आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा ने पाकिस्तान पर निशाना साधा। आईबी चीफ ने भारत में आतंक के लिए सीधे-सीधे पड़ोसी देश पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा ने उरी हमले को लेकर पाकिस्तान को लताड़ा

फाइल फोटो

Advertisment

सार्क की एंटी टेरर मैकेनिज्म की बैठक में आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा ने पाकिस्तान पर निशाना साधा। आईबी चीफ ने भारत में आतंक के लिए सीधे-सीधे पड़ोसी देश पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा "उरी हमले में भारत के 18 सैनिक शहीद हो गए और इतने ही जिंदगी की जंग भी लड़ रहे है"।

चीफ दिनेश्वर शर्मा ने लोगों में गुस्से का हवाला देते हुए कहा कि ये वाकया भारत में पिछले कई दशकों में हुई तमाम घटनाओं में से एक है। उन्होंने उरी हमले की प्लानिंग सीमा पार होने की बात कही। साथ ही हमले के लिए आर्थिक मदद, ट्रेनिंग देने का इलजाम भी पाकिस्तान पर लगाया ।

गौरतलब है कि सार्क की एंटी टेरर मैकेनिज्म की बैठक में पहले पाकिस्तान के आईएसआई के मुखिया हिस्सा लेने वाले थे लेकिन पाकिस्तान ने उरी हमले के बाद उनका इस बैटक में हिस्सा लेना सही नहीं समझा ।

Source : News Nation Bureau

Dineshwar Sharma blames pak for Uri terror attack IB chief blames Pak
Advertisment
Advertisment
Advertisment