IB ने दिया पश्चिम बंगाल में आतंकी हमले का अलर्ट, IS की बांग्लादेश शाखा की साजिश

IB ने दिया पश्चिम बंगाल में आतंकी हमले का अलर्ट

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
IB ने दिया पश्चिम बंगाल में आतंकी हमले का अलर्ट,  IS की बांग्लादेश शाखा की साजिश

File Pic

IB ने दिया पश्चिम बंगाल में आतंकी हमले का अलर्ट. IB ने दिया पश्चिम बंगाल में आतंकी हमले का अलर्ट दिया है. चुनावी माहौल में पश्चिम बंगाल के हर चरण में हिंसा हुई है आईबी के अलर्ट के मुताबिक बांग्लादेश सीमा से लगे सिलीगुड़ी, कूच बिहार, अलीपुरद्वार और दार्जिलिंग में आतंकी हमले हो सकते हैं. आईएस की बांग्लदेश की शाखा इस हमले की साजिश कर रही है. बांग्लादेश आतंकी संगठन जमता उल मुजाहिद्दीन रच रहा है पश्चिम बंगाल में हमले की साजिश.

Advertisment

इस हमले में बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन आईएस की मदद कर रहा है. पश्चिम बंगाल में JMB के स्लीपर सेल के आतंकी मौजूद हैं आईबी ने आशंका जताई है कि यह हमला आत्मघाती महिला आतंकियों द्वारा करवाया जा सकता है. इस अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. आईबी के अलर्ट के बाद भारत और बांग्लादेश सीमा रेखा पर बीएसफ को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

ISIS IB Terror Group of Bangladesh Suicide Attack Terror Attack in West Bengal IB Alert
      
Advertisment