/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/11/ias-pooja-singhal-98.jpg)
IAS Pooja Singhal( Photo Credit : FILE PIC)
झारखंड से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बहुचर्चित मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS अधिकारी पूजा सिंघल ( IAS Pooja Singhal ) को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने कई घंटों की पूछताछ के बाद पूजा सिंघल के खिलाफ यह कार्रवाई की. आपको बता दें कि ईडी ने पिछले दिनों पूजा सिंघल के नजदीकि लोगों के रांची और बाकी ठिकानों पर रेड की थी. छापे के दौरान ईडी को 19 करोड़ से अधिक कैश और कई अहम दस्तावेज मिले थे.
Ranchi | Enforcement Directorate arrests Jharkhand mining secretary Pooja Singhal in money laundering probe linked to alleged embezzlement of MGNREGA funds & other charges https://t.co/zyddFXJV7J
— ANI (@ANI) May 11, 2022
झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी को लेकर कहा कि जो खबरों से बातें आई है तो कार्रवाई निश्चित है.....अब इस मामले में राज्य सरकार अपनी तरफ से जो भी कानूनी कार्रवाई होगी उसे पूरा करेगी...साथ ही उन्होंने बीजेपी पर इस गिरफ्तारी को लेकर तंज कसते हुए कहा , कि चोर मचाए शोर. वाली स्थिति है.....आप खुद गलत करवाते हैं और खुद कार्रवाई भी करवाते हैं... पिछले 20 सालों में क्या कुछ हुआ है सबको पता है... आज जिस पूजा सिंघल को लेकर के सरकार को बदनाम किया जा रहा है.. उस पूजा सिंघल को किसकी सरकार ने क्लीन चिट दी थी... इस पर भी जांच होनी चाहिए...
Source : News Nation Bureau