IAS पूजा खेडकर की फैमली पर कसा शिकंजा, मां को हिरासत में लिया 

फर्जी सर्टिफिकेट मामले को लेकर IAS पूजा खेडकर की फैमली पर एक्शन लिया गया है, मां मनोरमा को हिरासत में लिया

author-image
Mohit Saxena
New Update
IAS पूजा खेडकर

IAS पूजा खेडकर( Photo Credit : social media)

फर्जी सर्टिफिकेट के उपयोग के आरोपों से घिरीं आईएएस पूजा खेडकर की फैमली के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने आईएएस की मां मनोरमा खेडकर को हिरासत में लिया है. हाल में पूजा की मां का एक वीडियो सामने आया था, इसमें वह बंदूक की नोंक पर एक किसान को धमकाती नजर आ रही थीं. वहीं पुलिस ने पूजा को पूछताछ  के लिए बुलाया है. पुणे ग्रामीण पुलिस के अनुसार, मनोरमा खेडकर को महाड से हिरासत में लिया गया है. मनोरमा के खिलाफ यह कार्रवाई कथित तौर पर किसानों को बंदूक दिखाकर धमकाने को लेकर की गई है. अधिकारियों के अनुसार, वह महाड के एक होटल में थीं. अधिकारियों के अनुसार, वह बीते तीन से चार दिनों से होटल में रह रही थीं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Green Hydrogen Cruise: देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन क्रूज वाराणसी से चलेगा, जानें किन खूबियों और सुविधाओं से होगा लैस

इससे पहले पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. कई नोटिस के बाद भी परिवार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया. ऐसा बताया जा रहा है कि ग्रामीण पुलिस की पांच टीमें पूजा खेडकर के माता-पिता की तलाश में जुटी हुई हैं. 

किसानों को धमकाने के मामले में पूजा खेडकर के परिवार के ​खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद पूणे पुलिस ने कहा था कि आरोपी गायब है. उसका फोन बंद पड़ा है. उसके घर में पहुंचे, मगर वह वहां पर नहीं थे. 

ये भी पढे़ं:  NEET Paper Leak: SC में आज होने वाली अहम सुनवाई से पहले CBI को मिली बड़ी सफलता, तीन डॉक्टर गिरफ्तार

वायरल वीडियो में क्या था 

वायरल वीडियो में मनोरमा के आसपास कई लोग थे. वह हाथ में बंदूक लिए एक शख्स को धमाकाने को कोशिश कर रही है. वह मराठी में कह रही हैं, मुझे सातबारा दिखाओ. जमीन के दस्तावेजों में मेरा नाम है. इस पर सामने वाला शख्स जवाब देता है कि जमीन के दस्तावेजों पर उसका नाम है. ये केस कोर्ट में है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

IAS Pooja Khedkar IAS Pooja IAS Pooja Khedkar news
      
Advertisment