ये महिला IAS बनी स्मृति ईरानी की निजी सचिव, पढ़ें पूरी खबर

इमकोंग्ला 2015 में तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति की निजी सचिव बनी थीं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
ये महिला IAS बनी स्मृति ईरानी की निजी सचिव, पढ़ें पूरी खबर

(फाइल फोटो)

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी एम इमकोंग्ला जमीर को 22 जुलाई 2020 तक कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का निजी सचिव (personal secretary) नियुक्त किया गया है. जमीर 2002 बैच की कर्नाटक कैडर की आईएएस अधिकारी हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- वॉशरूम समझकर महिला ने खोल दिया विमान का गेट, जानें फिर क्या हुआ...

इमकोंग्ला 2015 में तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति की निजी सचिव बनी थीं. एम इमकोंग्ला जमीर कर्नाटक कैडर की 2002 बैच की IAS अफसर हैं. एम इमकोंग्ला जमीर मूल रूप से नागालैंड की रहने वाली हैं. एम इमकोंग्ला से पहले आईपीएस अधिकारी बिनीता ठाकुर स्मृति ईरानी की प्राइवेट सेक्रेटरी थीं.

यह भी पढ़ें- अब थर्रा उठेगा पाकिस्तान, भारत की सैन्य क्षमता बढ़ाने में यूं मदद करेगा अमेरिका

वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी साकेत कुमार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. वह 2009 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. कुमार को पिछले साल संचार मंत्रालय में तत्कालीन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा रेलवे मंत्रालय में तत्कालीन राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का निजी सचिव नियुक्त किया गया था.

HIGHLIGHTS

  • एम इमकोंग्ला जमीर बनीं स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की निजी सचिव
  • जमीर 2002 बैच की कर्नाटक कैडर की आईएएस अधिकारी हैं
  • एम इमकोंग्ला जमीर मूल रूप से नागालैंड की रहने वाली हैं
Karnataka Cadre ias ias m imkongla jamir Minister of Textiles Smriti Irani PS personal secretary smriti irani
      
Advertisment