इंडियन एयरफोर्स में 14 नए स्क्वाड्रन बनाने की तैयारी, खरीदे जाएंगे नए फाइटर जेट

देश पर सामरिक खतरे को देखते हुए मोदी सरकार भारतीय वायुसेना का भी आधुनीकीकरण करना चाहती है

देश पर सामरिक खतरे को देखते हुए मोदी सरकार भारतीय वायुसेना का भी आधुनीकीकरण करना चाहती है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
इंडियन एयरफोर्स में 14 नए स्क्वाड्रन बनाने की तैयारी, खरीदे जाएंगे नए फाइटर जेट

देश पर सामरिक खतरे को देखते हुए मोदी सरकार भारतीय वायुसेना का भी आधुनीकीकरण करना चाहती है। युद्ध के मैदान में वायुसेना की ताकत किसी देश की जीत और हार तय कर सकती है। सालों से की जा रही इस मांग को पूरा करने में भारत सरकार की ओर से देरी हो रही है ।भारतीय वायुसेना के लिए कम से कम 14 नए स्क्वाड्रन खड़ी करने के लिए बड़ी संख्या में नई तकनीक और ताकत वाले फाइटर प्लेन खरीदने होंगे।

Source : News Nation Bureau

iaf narender modi ' Modi Gov indian air forcer fighetr jet
Advertisment