New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/01/49-iaf4.jpg)
देश पर सामरिक खतरे को देखते हुए मोदी सरकार भारतीय वायुसेना का भी आधुनीकीकरण करना चाहती है। युद्ध के मैदान में वायुसेना की ताकत किसी देश की जीत और हार तय कर सकती है। सालों से की जा रही इस मांग को पूरा करने में भारत सरकार की ओर से देरी हो रही है ।भारतीय वायुसेना के लिए कम से कम 14 नए स्क्वाड्रन खड़ी करने के लिए बड़ी संख्या में नई तकनीक और ताकत वाले फाइटर प्लेन खरीदने होंगे।
Advertisment
Source : News Nation Bureau