दुर्घटनाग्रस्त एसयू-30 विमान के पायलट का खून से सना जूता, अन्य सामान बरामद

जांच दल को घटनास्थल से 28 मई को विमान का ब्लैकबॉक्स भी मिला था।

जांच दल को घटनास्थल से 28 मई को विमान का ब्लैकबॉक्स भी मिला था।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
दुर्घटनाग्रस्त एसयू-30 विमान के पायलट का खून से सना जूता, अन्य सामान बरामद

मिला पायलट का खून से सना जूता

खोज एवं बचाव दलों को भारतीय वायुसेना के असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए सुखोई-30 लड़ाकू विमान के दोनों पायलटों में से एक का खून से सना जूता, आधा जला हुआ पैन कार्ड और वालेट मिला है। 

Advertisment

खोज एवं बचाव दल में भारतीय सेना, वायुसेना और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी शामिल हैं। जांच दल को घटनास्थल से 28 मई को विमान का ब्लैकबॉक्स भी मिला था। 

भारती सेना के सूत्रों के मुताबिक, 'खराब मौसम के बावजूद तलाशी अभियान जारी है। हालांकि, अभी तक दोनों पायलटों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।'

हवाई रेकी के जरिए तेजपुर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर 26 मई को विमान का मलबा बरामद हुआ था। 

ये भी पढ़ें- वायुसेना के दुर्घटनाग्रस्त सुखोई विमान का ब्लैक बॉक्स मिला

एसयू-30 ने नियमित प्रशिक्षण के लिए 23 मई को सुबह 10.30 बजे तेजपुर सैन्यअड्डे से उड़ान भरी थी लेकिन चीन सटे अरुणाचल प्रदेश के डोलसांग के पास से सुबह लगभग 11.10 बजे विमान का रडार से संपर्क टूट गया। 

तेजपुर देश के तीन आईएएफ सैन्यअड्डों में से एक है, जहां से सुखोई विमान उड़ान भरते हैं।

ये भी पढ़ें- सुखोई एसयू-30 जेट का मलबा मिला, 3 दिन से लापता था वायुसेना का विमान

Source : IANS

Black Box aircraft Sukhoi 30 MKI Arunachal Pradesh
Advertisment