भारतीय सेना का लापता विमान खोजने के लिए भेजा गया सुखोई -30 लड़ाकू विमान

भारतीय वायु सेना ने IAF AN-32 विमान का पता लगाने के लिए भेजे सुखोई-30 और सी-130 स्पेशल विमान

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
भारतीय सेना का लापता विमान खोजने के लिए भेजा गया सुखोई -30 लड़ाकू विमान

File Pic (सुखोई - 30)

भारतीय वायुसेना का एक विमान IAF AN-32 पिछले 2 घंटे से लापता है. मामला अरुणाचल के मेनचुका का है जहां से विमान लापता हुआ है. बताया जा रहा है कि दोपहर 1 बजे के बाद से विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. लापता विमान का नाम AN-32 है, इसमें 13 लोग सवार थे. इस विमान ने असम के जोरहाट एयरबेस से दोपहर 12:25 मिनट पर उड़ान भरी थी. लापता विमान की खोज के लिए सुखोई-30 लड़ाकू विमान और सी -130 स्पेशल ऑप्स विमानों को भेजा गया है.

Advertisment

IAF AN-32 विमान ने अरुणाचल प्रदेश के मेन्चुका हवाई क्षेत्र  दो घंटे से अधिक समय तक विमान को उतारा था. इस विमान में 13 लोग सवार थे. विमान ने दोपहर 12:25 बजे जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद आज दोपहर 1 बजे जमीनी स्रोतों से संपर्क किया था.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया को आईएएफ के वाइस चीफ से बातचीत के लापता विमान के बारे में पूछा है. साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने मुझे लापता विमान खोजने के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी है. मैं सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.

HIGHLIGHTS

  • IAF AN-32 उड़ान भरने के 2 घंटे बाद लापता हो गया
  • विमान की तलाश में वायुसेना ने सुखोई-30 भेजा
  • राजनाथ सिंह सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए की प्रार्थना
Sukhoi-30 Arunachal Pradesh Indian Air Force Menchuka air field IAF AN-32 Aircraft Combat Aircraft C-130 Special Ops aircraft
      
Advertisment