राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित भारतीय वायुसेना के मुख्यालय (वायु भवन) को साल 2020 के लिए 'बेस्ट मेन्टेन बिल्डिंग' पैन इंडिया घोषित किया गया है. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का यह मुख्यालय दिल्ली में रफी मार्ग पर स्थित है. यहां की साफ-सफाई और उत्कृष्ट रख रखाव के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) द्वारा वर्ष 2020 के लिए संपूर्ण भारत में सर्वोत्तम भवन घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ें: खैर नहीं चीन की... पाकिस्तान तो खैर क्या टिकेगा, राफेल में लगेंगी हैमर मिसाइल
वायुभवन ने इस वर्ष केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी एवम् बागवानी प्रतियोगिता के प्रतिष्ठित भवन वर्ग में 2019 के बाद लगातार दूसरे साल प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है. वायु भवन को 2019 में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा 5 सितारा रेटिंग भी प्रदान की जा चुकी है.
Source : News Nation Bureau