वायुसेना भी कर रही है सरकार की मदद- ANI
नोटबंदी के लगभग एक महीने बीत जाने के बाद भी एटीएम और बैंक के बाहर लोगों की लंबी कतार देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार हालात सुधारने के लिए वायुसेना की भी मदद ले रही है, जिससे नोट की कमी की समस्या को जल्द से जल्द ख़त्म किया जा सके।
वायुसेना प्रमुख ने नोटबंदी पर अपनी राय ज़ाहिर करते हुए कहा, हमलोग नोटबंदी से सहमत हैं, यहां तक कि हम इस काम में सरकार की मदद भी कर रहे हैं।
We're quite okay with #DeMonetisation; In fact assisting govt in airlifting large quantities of bank notes,taking it across nation-IAF Chief pic.twitter.com/poZDV6xCTo
— ANI (@ANI_news) December 10, 2016
अरूप रहा ने कहा, नोट की कमी को देखते हुए वायुसेना ने अपनी सेना को इस काम में लगाया है। जिससे नोट की छपाई बढ़ेगी और लोगों की परेशानी कम होगी।
IAF has deployed some ppl to help govt in maintaining 24/7production capacity;If it succeeds,it's good for country-Arup Raha #DeMonetisation
— ANI (@ANI_news) December 10, 2016
ज़ाहिर है सरकार की तरफ़ से नोट की कमी को ख़त्म करने के लिए कई तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही बाज़ार में नोट की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सेना की भी मदद ली जा रही है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में नोट की कमी की समस्या कम होगी।